मुजफ्फरपुर पुलिस ने बगहा में की छापेमारी, फरार आरोपी की तलाश में खाली हाथ लौटी टीम, कई मामले दर्ज

Bihar News:मुजफ्फरपुर पुलिस ने रविवार देर शाम बगहा नगर थाना क्षेत्र के वार्ड 30 अहिरानी टोला मोहल्ला में छापेमारी की. पुलिस ने कांड संख्या 384/23 में फरार चल रहे एक आरोपी की तलाश में यह कार्रवाई की.

By Anshuman Parashar | December 9, 2024 9:54 PM

Bihar News:मुजफ्फरपुर पुलिस ने रविवार देर शाम बगहा नगर थाना क्षेत्र के वार्ड 30 अहिरानी टोला मोहल्ला में छापेमारी की. पुलिस ने कांड संख्या 384/23 में फरार चल रहे एक आरोपी की तलाश में यह कार्रवाई की. मुजफ्फरपुर से बगहा पहुंची टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से संदिग्ध के घर का कोना-कोना खंगाला, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

इस कार्रवाई के लिए बगहा पुलिस की मदद ली

छापेमारी का नेतृत्व मुजफ्फरपुर थाना के पु.अ.नि. कृष्णकांत मिश्रा ने किया. उन्होंने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार है और उसकी तलाश में यह छापेमारी की गई थी. नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर पुलिस ने इस कार्रवाई के लिए बगहा पुलिस से सहयोग मांगा था.

बगहा पुलिस ने टीम का सहयोग किया

कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बगहा पुलिस ने टीम का सहयोग किया, लेकिन जांच के बावजूद संदिग्ध का कोई पता नहीं चला. पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा. हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि अभियुक्त की तलाश में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version