Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में किराये के मकान में रहने वाले लोगों की जानकारी डेटा के रूप में पुलिस अब अपने पास रखेगी. इसके लिए लोगों का सत्यापन किया जायेगा. मकान में किरायेदार को रखने से पहले मकान मालिक उसका वेरिफिकेशन करेंगे. साथ ही आधार कार्ड समेत उसकी डिटेल्स की एक कॉपी नजदीकी थाने को भी उपलब्ध कराएंगे. बता दें, जिले में हो रही अलग-अलग तरह की आपराधिक घटनाओं को देखते हुए पुलिस मुख्यालय की तरफ से किराएदारों के वेरिफिकेशन का निर्देश दिया गया है.
वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू
निर्देश के बाद एसएसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सभी अधीनस्थ पदाधिकारियों को घर-घर जाकर किराएदारों का वेरिफिकेशन करने का निर्देश दिया. अहियापुर, सदर, काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्रों में पुलिस ने रविवार से सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सदर थाना क्षेत्र में भगवानपुर व बीबीगंज, काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में छाता चौक, सदपुरा और अहियापुर थाना क्षेत्र में एसडीपीओ टाउन 2 विनीता सिन्हा के नेतृत्व में 200 से अधिक घरों में थानाध्यक्ष रोहन कुमार व दारोगा सोनू गुप्ता ने वेरिफिकेशन किया.
किरायदारों से पूछताछ
इस दौरान घरों में रहने वाले किरायेदारों से पुलिस ने पूछताछ की. मकान मालिकों से किरायेदार का आधार कार्ड और मोबाइल नंबर मांगा. किरायेदारों के नाम-पता का वेरिफिकेशन भी किया गया. सभी मकान मालिकों को निर्देश दिया गया कि मकान में किराएदार को रखने से पहले उनका सत्यापन कर लें. किराएदार की डिटेल्स की एक कॉपी अपने पास रखें और दूसरी कॉपी नजदीकी थाने में उपलब्ध कराएं. किराएदार के साथ घर में आने-जाने वाले लोगों पर ध्यान दें. संदिग्ध गतिविधि होने की स्थिति में पुलिस को सूचना दें. बता दें कि शहर में आपराधिक घटनाओं में हुई वृद्धि और अपराधियों के किराये के मकान में पनाह लेने की सूचना के बाद पुलिस ने सत्यापन का कार्य शुरू किया है.