मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी का बड़ा मामला, 25 बच्चों को बचाकर 5 तस्कर गिरफ्तार
Bihar News: मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है. RPF ने गुप्त सूचना के आधार पर यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन से 25 बच्चों को रेस्क्यू किया और 5 तस्करों को गिरफ्तार किया.
Bihar News: मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है. RPF ने गुप्त सूचना के आधार पर यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन से 25 बच्चों को रेस्क्यू किया और 5 तस्करों को गिरफ्तार किया. इन बच्चों की निशानदेही पर तस्करों को गिरफ्तार किया गया. तस्करों ने बच्चों के माता-पिता को अच्छे पैसे का लालच देकर उन्हें ट्रेनों में बैठाया था. RPF ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है, और मामले की पूरी जांच की जा रही है.
पुलिस ने बच्चों को प्लेटफार्म संख्या तीन से रेस्क्यू किया
यह घटना मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर सुबह 7:25 बजे हुई, जब यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन (15228)अपने गंतव्य के लिए रवाना होने वाली थी. RPF इंस्पेक्टर मनीष कुमार को मिली सूचना के बाद, रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने ट्रेन की जेनरल बॉगी में छापा मारा और बच्चों को तस्करों के चंगुल से बचाया.
ये भी पढ़े: BPSC पेपर लीक की खबरें फर्जी, ADG ने कहा – परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई हुई
RPF के अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर की गई थी, और यह दिखाता है कि रेलवे सुरक्षा बल मानव तस्करी जैसे गंभीर अपराधों को रोकने के लिए पूरी तरह से तत्पर है. इस घटना ने रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल भी खड़े किए हैं, लेकिन आरपीएफ की तत्परता ने एक बड़ी मानव तस्करी को नाकाम कर दिया.