Bihar News: मुजफ्फरपुर में लूट का विरोध करने पर युवक को गोली मार फरार हुए अपराधी, इलाके में मचा हड़कंप

Bihar News: मुजफ्फरपुर में सकरा थाना क्षेत्र में मछही-मेहसी सड़क पर रहीमपुर रक्सा चौर में बुधवार की रात बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने लूट का विरोध करने पर मो फराग अंजुम नामक युवक को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

By Anshuman Parashar | December 18, 2024 11:18 PM

Bihar News: मुजफ्फरपुर में सकरा थाना क्षेत्र में मछही-मेहसी सड़क पर रहीमपुर रक्सा चौर में बुधवार की रात बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने लूट का विरोध करने पर मो फराग अंजुम नामक युवक को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली युवक के बांह में लगी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बाइक से फरार हो गए. स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई और मामले की सूचना पुलिस को दी.

बेहतर इलाज के लिए SKMCH किया गया रेफर

सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को एंबुलेंस के माध्यम से सकरा रेफरल अस्पताल भेजा. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे SKMCH रेफर कर दिया. सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की छानबीन शुरू कर दी.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में सड़क धंसने से बढ़ी मुश्किलें, सीवर लीकेज और कमजोर इंफ्रास्ट्रक्चर से बढ़ सकता है संकट

इस घटना के बाद इलाकें में दहसत फैली

स्थानीय लोगों के मुताबिक, घायल युवक असम से मजदूरी कर घर लौट रहा था और ढोली रेलवे स्टेशन से ट्रेन उतरा था. वह टोटो से अपने घर जा रहा था, तभी चार अपराधी बाइक से ओवरटेक कर उसे सुनसान जगह पर घेरकर लूटने लगे. लूट का विरोध करने पर अपराधियों से हाथापाई हुई, जिससे नाखुश होकर अपराधियों ने युवक के बांह में गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है.

Next Article

Exit mobile version