मुजफ्फरपुर में सड़क पर प्रेमी-प्रेमिका का हाईवोल्टेज ड्रामा, युवती ने किया हैरान करने वाला दावा, पब्लिक दंग

Bihar News: मुजफ्फरपुर में एक प्रेमी-प्रेमिका के बीच सड़क पर हुए हाईवोल्टेज ड्रामे का मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया.

By Anshuman Parashar | December 12, 2024 9:49 PM

Bihar News: मुजफ्फरपुर में एक प्रेमी-प्रेमिका के बीच सड़क पर हुए हाईवोल्टेज ड्रामे का मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया. घटना कलेक्ट्रेट रोड की है, जहां बुधवार शाम एक युवती ने सड़क पर चिल्लाते हुए एक युवक को अपना पति बताया. युवती रोते हुए कह रही थी, “ये मेरा पति है, मुझे छोड़कर भाग रहा है.” वहीं, युवक बार-बार उसे पहचानने से इनकार करता रहा.

मेला घूमने से शुरू हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह युवक ने युवती को बाइक पर बिठाकर मेला घूमाने ले गया था. लेकिन मेले में युवती किसी और शख्स की बाइक पर बैठकर चली गई, जिससे नाराज होकर युवक अकेले ही घर लौट आया. शाम को जब युवती ने युवक को सड़क पर देखा, तो दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना देनी पड़ी.

पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया

पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले गई. पूछताछ के दौरान पता चला कि युवती कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर की रहने वाली है और युवक ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी चौक का निवासी है. दोनों के बीच प्रेम संबंध है, लेकिन मेले में हुई घटना ने उनके बीच विवाद को जन्म दे दिया.

ये भी पढ़े: शादी में हथियार लहराने का विरोध करना BPSC अभ्यर्थी को पड़ा महंगा, युवक की बेरहमी से हत्या

युवती ने पति होने का दावा किया

थाने में युवती ने पुलिस के सामने युवक को अपना पति बताते हुए कहा, “मेरे पास सबूत हैं, जो इसे मेरा पति साबित करेंगे. इसे मेरे साथ ले चलिए, नहीं तो ये भाग जाएगा.” हालांकि, युवक ने इस दावे को साफ माना कर दिया. पूछताछ और समझाने के बाद पुलिस ने दोनों को शांत कराया और बिना किसी शिकायत के उन्हें छोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version