मुजफ्फरपुर में सड़क हादसा, चलती बाइक से गिरी दादी को ट्रक ने कुचला, पोता घायल
Bihar News: मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही चौक के समीप शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें शांति देवी (60) की मौत हो गई.
Bihar News: मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही चौक के समीप शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें शांति देवी (60) की मौत हो गई. शांति देवी अपने पोते निखिल राज के साथ बाइक से यात्रा कर रही थीं, तभी बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर गईं. इस दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. घटना में शांति देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका पोता बाल-बाल बच गया.
घटना के बाद ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया
घटना के बाद ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया. स्थानीय दुकानदारों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतका के बेटे संतोष कुमार ने बताया कि उनकी मां भतीजे के साथ SKMCH में भर्ती रिश्तेदार को देखने जा रही थीं। वापस लौटते समय यह हादसा हुआ.
ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में लेखन प्रतियोगिता, छात्रों ने शहर की समस्याओं और पढ़ाई पर साझा की राय
पोते का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतका के परिवार की लिखित शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पोते निखिल राज का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.