बिहार से भटक कर बांग्लादेश पहुंचे युवक की जेल में मौत, परिवार ने सरकार के सामने रखी ये मांग

Bihar News: मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र के चकजमाल गांव में एक किसान परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. यहां के निवासी किसान बद्री राय के छोटे भाई बिजली राय (36) की हाल ही में बांग्लादेश की एक जेल में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई.

By Anshuman Parashar | January 18, 2025 10:01 PM

Bihar News: मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र के चकजमाल गांव में एक किसान परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. यहां के निवासी किसान बद्री राय के छोटे भाई बिजली राय (36) की हाल ही में बांग्लादेश की एक जेल में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मृतक के भाई, बद्री राय ने बताया कि बांग्लादेश जेल अधीक्षक ने व्हाट्सएप के जरिए उन्हें यह सूचना दी.

साथ ही, वहां के एक सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता जो हिंदी जानता है उसने भी दो दिन पहले व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर मौत की जानकारी दी.

जेल अधीक्षक से शव वापस लाने का निर्देश

बद्री राय के अनुसार, जेल अधीक्षक ने उनसे कहा कि वह अपने भाई का शव भारत लाने की प्रक्रिया शुरू करें. इस दुखद घटना के बाद से परिवार के सदस्य गहरे सदमे में हैं और रो-रोकर उनकी हालत खराब है. बद्री राय ने बताया कि लगभग डेढ़ महीने पहले उन्हें अपने भाई के बांग्लादेश की जेल में बंद होने की जानकारी मिली थी, जब विशेष शाखा के अधिकारी सत्यापन के लिए उनके घर आए थे.

बिजली राय की मानसिक बीमारी और सीमा पार जाने का रहस्य

बिजली राय मानसिक रूप से बीमार था और यह स्पष्ट नहीं है कि वह कैसे बॉर्डर पार करके बांग्लादेश पहुंचा. इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. बद्री राय ने बताया कि वह शीघ्र ही विदेशी दूतावास से संपर्क कर भाई का शव भारत लाने की अपील करेगा. हालांकि, बांग्लादेश के जेल में युवक की मौत को लेकर न तो परिजनों और न ही किसी सरकारी विभाग ने आधिकारिक पुष्टि की है.

पहले भी गायब हुआ था बिजली राय

इससे पहले, बिजली राय 2016 में अचानक घर से गायब हो गया था, लेकिन एक साल बाद वह किशनगंज से बरामद हो गया था. पुलिस ने उसका कोर्ट में 164 का बयान भी दर्ज कराया था. 2022 में वह फिर से घर से गायब हो गया और काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई पता नहीं चला. अंततः उसके पिता ने मीनापुर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. डेढ़ महीने पहले विशेष शाखा के अधिकारियों ने उसकी गुमशुदगी का सत्यापन किया था, तब पता चला कि वह बांग्लादेश की जेल में बंद था.

ये भी पढ़े: BPSC अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, देखे वीडियो

परिवार चाहता है हिन्दू रीति रिवाज से शव का अंतिम संस्कार

अब, परिवार के लोग चाहते हैं कि बिजली राय का शव भारत लाकर हिन्दू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया जाए. इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है और वे जल्द ही अपने बेटे के शव की वापसी की प्रक्रिया को लेकर अधिकारियों से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version