Bihar News: सीएम नीतीश ने बिहार को दी पुलों की सौगात, 1500 करोड़ की लागत से कई जिलों में बनेंगे नए पुल और आरओबी

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को कई नए प्रोजेक्ट मिले हैं. पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सारण समेत कई जिलों में पुल, आरओबी और फुट ओवर ब्रिज निर्माण के लिए करीब 1500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है. इन परियोजनाओं से राज्य की कनेक्टिविटी और यातायात सुविधाओं में बड़ा सुधार होगा. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | February 11, 2025 3:30 PM
an image

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा से बिहार में पुल निर्माण कार्यों को नई दिशा मिली है. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के खाते में कई नए प्रोजेक्ट जुड़े हैं. अब तक जिन पुलों के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत हुई है, वह करीब 1,500 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है.  इन पुलों के निर्माण से राज्य की कनेक्टिविटी और यातायात सुविधाओं में बड़ा सुधार होगा.  

पूर्वी चंपारण में लालबकेया नदी पर आरसीसी पुल को मंजूरी  

पूर्वी चंपारण के लालबकेया नदी पर बलुआ गुआबारी के पास 72.34 करोड़ रुपए की लागत से आरसीसी पुल निर्माण की स्वीकृति दी गई है. इसके अलावा, कई जगहों पर रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) के लिए भी मंजूरी मिली है.

मुजफ्फरपुर में 167 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा आरओबी  

मुजफ्फरपुर के गोबरसही चौक के पास लेवल क्रॉसिंग संख्या 4ए पर आरओबी निर्माण को स्वीकृति दी गई है, जिस पर 167 करोड़ रुपये खर्च होंगे. नाबार्ड ऋण परियोजना के तहत मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक नदी पर सोडा गोदाम चौक से अहियापुर के बीच आरसीसी पुल का निर्माण किया जाएगा, जिस पर 98.72 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसके अलावा, 120 करोड़ रुपये की लागत से एक और पुल का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की देखरेख में होगा.

सारण में आरओबी और फुट ओवर ब्रिज का होगा निर्माण  

छपरा में भिखारी ठाकुर ढाला पर नए आरओबी की घोषणा की गई है, हालांकि इसकी लागत तय नहीं हुई है. गड़खा ढाला और रामवगगर ढाला पर भी आरओबी एवं फुट ओवर ब्रिज निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है. इन दोनों परियोजनाओं का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम करेगी.

मधुबनी और समस्तीपुर में भी होंगे पुल निर्माण कार्य  

मधुबनी में खजौली रेलवे स्टेशन से जयनगर रेलवे स्टेशन के बीच 178 करोड़ रुपये की लागत से आरओबी बनेगा. समस्तीपुर के शिवाजी नगर प्रखंड में करेह नदी पर शंकरपुर घाट पर आरसीसी पुल निर्माण को 62 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है.

गंडक नदी पर बनेगा आरसीसी पुल  

खगड़िया जिले में बूढ़ी गंडक नदी पर रहीमपुर एवं खगड़िया बाईपास पथ के बीच 99 करोड़ रुपये की लागत से आरसीसी पुल बनेगा. अलौली प्रखंड में 63 करोड़ रुपये की लागत से एक और आरसीसी पुल निर्माण की स्वीकृति मिली है. सुपौल के सिमराही बाजार में 188 करोड़ रुपये की लागत से फ्लाईओवर का निर्माण प्रस्तावित है.

सीमांचल में भी पुलों को मिली मंजूरी 

किशनगंज में कनकई नदी पर असुराघाट एवं निसंदरा घाट के बीच 48 करोड़ रुपये की लागत से पुल निर्माण की स्वीकृति दी गई है. अररिया में 115 करोड़ रुपये की लागत से फारबिसगंज-बथनाहा स्टेशन के बीच आरओबी बनेगा. कटिहार में 193 करोड़ रुपये की लागत से आरओबी निर्माण की स्वीकृति दी गई है.

ALSO READ: New Four Lane: बिहार को एक और फोरलेन की सौगात, पटना को जल्द मिलेगी जाम से मुक्ति

Exit mobile version