Loading election data...

भरभराकर गिर पड़ा ईंट व एस्बेस्टस से बना पुराना घर, अंदर सो रहे दादा की मौत, पोता जख्मी

तुर्की ओपी के लुक्की नंदलालपुर गावं में बुधवार की रात करीब तीन बजे घर के अंदर सो रहे लोगों पर घर टूटकर गिर पड़ा. हादसे में गिरे मलबे में दबने से ठगू पंडित (60) की मौके पर मौत हो गयी, वहीं, पोता अखिलेश कुमार (24) जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. उसकी स्थिति खतरे से बाहर है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2020 8:04 AM

तुर्की ओपी के लुक्की नंदलालपुर गावं में बुधवार की रात करीब तीन बजे घर के अंदर सो रहे लोगों पर घर टूटकर गिर पड़ा. हादसे में गिरे मलबे में दबने से ठगू पंडित (60) की मौके पर मौत हो गयी, वहीं, पोता अखिलेश कुमार (24) जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. उसकी स्थिति खतरे से बाहर है.

घटना के संबंध में बताया गया कि ईंट व एस्बेस्टस से बने पुराने घर में सभी सदस्य रात का भोजन करके सो गये. ठगू पंडित खाट पर सो रहे थे. रात करीब तीन बजे घर भराभरा कर गिर पड़ा. तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गये. ग्रामीणों की मदद से ठगू पंडित का शव बाहर निकाला गया. जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

सुबह हादसे की जानकारी मिलने पर पूर्व उपप्रमुख श्रीकांत यादव, युवा जदयू प्रदेश सचिव अखिलेश यादव, आलोक यादव ने परिजनों को सांत्वना देकर घटना की जानकारी बीडीओ व सीओ को दी. उन्होंने आश्रित को मुआवजा देने की मांग की. वहीं, पूर्व उप प्रमुख ने पुत्र शिवजी पंडित को अंतिम संस्कार के लिए सहायता राशि दी.

Also Read: औने-पौने दाम पर धान बेचने को मजबूर किसान, गांव से लेकर मंडी तक बिछा है बिचौलियों का जाल

घटना में एक बकरी भी दबकर मर गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का पुत्र रिक्शा चलाकर घर का रोटी दाल चलाता है. मामले में सीओ रंभू ठाकुर ने बताया कि इस तरह के हादसे में मौत होने पर मुआवजे का कोई भी प्रावधान नहीं है.

Posted by: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version