बिहार चुनाव में चली गाड़ियों का डेढ़ करोड़ बकाया, भुगतान नहीं होने से गाड़ी मालिकों की बढ़ी परेशानी
बिहार चुनाव 2020 में गाड़ी उपलब्ध कराने वाले मुजफ्फरपुर के सैकड़ों गाड़ी मालिकों का करीब डेढ़ करोड़ रुपया से अधिक का बकाया है. इसको लेकर गाड़ी मालिक परेशान है. उनका कहना है कि कोरोना को लेकर पहले से ही व्यवसाय धराशायी हो गया. ऐसे में इतना बकाया रहेगा तो काम कैसे चलेगा. सभी बसें लगभग लोन पर रहती है, अब बैंक वाले व फिनांसर ब्याज व किश्ती के लिए दबाव डाल रहे हैं. ऐसे में गाड़ी मालिक करे तो क्या करे.
बिहार चुनाव 2020 में गाड़ी उपलब्ध कराने वाले मुजफ्फरपुर के सैकड़ों गाड़ी मालिकों का करीब डेढ़ करोड़ रुपया से अधिक का बकाया है. इसको लेकर गाड़ी मालिक परेशान है. उनका कहना है कि कोरोना को लेकर पहले से ही व्यवसाय धराशायी हो गया. ऐसे में इतना बकाया रहेगा तो काम कैसे चलेगा. सभी बसें लगभग लोन पर रहती है, अब बैंक वाले व फिनांसर ब्याज व किश्ती के लिए दबाव डाल रहे हैं. ऐसे में गाड़ी मालिक करे तो क्या करे.
मोटर फेडरेशन के जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा व प्रवक्ता कामेश्वर महतो ने बताया कि चुनाव भी समाप्त हो गया, नये सरकार का गठन भी हो गया. लेकिन अब तक चुनाव कार्य के दौरान डयूटी में लगे बड़े व छोटे वाहनों का पूरा किराया फाइनल नहीं किया गया है. अधिकांश गाड़ी मालिकों ने अपने लॉगबुक की पूरी रिपोर्ट जांच के बाद जमा करा दी है. इसको लेकर आये दिन गाड़ी मालिक डीटीओ कार्यालय का चक्कर काटते रहते है. हमेशा चुनाव से पूर्व चुनावी डयूटी में लगे गाड़ियों गाड़ियों के किराये भुगतान जल्द करने की बात कही जाती है, लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद ऐसा नहीं होता.
डीटीओ रजनीश लाल ने बताया कि राशि का वितरण शुरू हो चुका है, जल्द सभी गाड़ी मालिकों को उनके बकाये का भुगतान हो जायेगा. अब तक करीब 2.5 करोड़ रुपये भाड़ा व पंप मालिकों के बीच वितरित किया गया है. एलॉट आनेवाला है, जैसे जैसे एलॉटमेंट अा रहा है भुगतान किया जा रहा है.
Posted by : Thakur Shaktilochan