25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: मुजफ्फरपुर में एक की मौत, दो लोगों के आंखों की रोशनी गई, कारण तलाशने में जुटा प्रशासन

Bihar News: बताया जाता है कि संदिग्ध पेय पीने से इन लोगों की तबीयत बिगड़ गयी है. घटना मुजफ्फरपुर के हथौड़ी थाना क्षेत्र के डीहजिवर गांव की है. मृतक की पहचान डिहजिवर गांव निवासी श्याम सहनी के रूप में हुई है.

Bihar News: मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवक की संदिग्ध मौत हो गयी है. वहीं अन्य लोगों की आखों की रोशनी चली गयी है. बताया जाता है कि संदिग्ध पेय पीने से इन लोगों की तबीयत बिगड़ गयी है. घटना मुजफ्फरपुर के हथौड़ी थाना क्षेत्र के डीहजिवर गांव की है. मृतक की पहचान डिहजिवर गांव निवासी श्याम सहनी के रूप में हुई है. श्याम सहनी की मौत इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में हो गयी. वही मुकेश सहनी और विरोधी सहनी नामक व्यक्ति की हालत गंभीर बतायी जाती है. दोनों का इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है. इन दोनों के आखों की रोशनी चली गयी है. प्रशासन अब इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

मुर्गा पार्टी के बाद बिगड़ी तबियत

बताया जा रहा है कि सभी ने एक साथ मुर्गा पार्टी में संदिग्ध पेय पदार्थ का सेवन किया था. देर रात सभी की हालत बिगड़ने लगी. उसे आंख से कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. परिजन विभिन्न नर्सिंग होम में भर्ती कराया. श्याम सहनी की हालत गंभीर होने पर एसकेएमसीएच में रेफर कर दिया गया. परिजन उसे लेकर एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हथौड़ी थानाध्यक्ष मोहम्मद आलम ने बताया कि एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हुई है. शराब की बात सामने नहीं आई है.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

पेट्रोल टैंकर से 200 पेटी शराब जब्त

उधर, मुजफ्फरपुर-हाजीपुर मार्ग पर सकरी सरैया से उत्पाद विभाग की टीम ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम के तेल टैंकर से विदेशी शराब व बीयर बरामद की है. टैंकर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. टैंकर जब्त कर छाता चौक स्थित उत्पाद थाने लाया गया है. उत्पाद विभाग के अनुसार, टैंकर को मुजफ्फरपुर में ही अनलोड किया जाना था. सहायक उत्पाद आयुक्त विजय शेखर दुबे ने बताया कि सकरी सरैया में चालक व तस्कर टैंकर को एनएच पर छोड़कर मौके से फरार हो गया. तेल टैंकर से 200 पेटी शराब जब्त किया है. कारोबारी की पहचान की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें