हाय गजब! मुजफ्फरपुर का भिखारी निकला लखपति, पुलिस ने किया गिरफ्तार तो सच आया सामने

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर के करजा में एक भिखारी के यहां पुलिस अचानक छापेमारी करने पहुंच गई. भिखारी के घर से जो सामान बरामद हुआ, उसे देखकर पुलिस टीम के होश उड़ गए. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | February 4, 2025 4:02 PM
an image

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस एक भिखारी महिला के घर में शक के आधार पर छापेमारी के लिए पहुंची. छापेमारी में महिला के घर से कई कीमती गहने और अन्य सामान बरामद किया गया है. यह सब देखकर पुलिस दंग रह गई. पुलिस ने भिखारी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला  जिले के करजा थाना क्षेत्र के मड़वन का है. महिला की पहचान स्व. बिहारी मांझी की पत्नी नीलम देवी के रूप में की गई है. वह गांव में घूम-घूमकर भीख मांगती है. 

गांव में भीख मांगती थी महिला

पुलिस अवर निरीक्षक सियाराम सिंह के बयान पर बीते दिन यानी सोमवार को करजा थाने में नीलम देवी व उसके दामाद चुटुक लाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. नीलम देवी का एक बेटा और चार बेटी है. पुलिस अवर निरीक्षक ने बताया कि सूचना मिली थी कि महिला काफी दिनों से इलाके में भीख मांगने का काम करती थी. इस दौरान वे लोगों को चकमा देकर चोरी की वारदात को भी अंजाम देती थी. पुलिस को उसके घर में चोरी की कीमती सामान होने की सूचना मिली. इसके बाद टीम गठित कर महिला के घर छापेमारी की गई. छापेमारी में पुलिस को उसके घर से विभिन्न देशों के चांदी के सिक्के, गहने और 12 मोबाइल बरामद हुए हैं. मौके से एक हाई स्पीड बाइक भी बरामद की गई है. पुलिस आशंका जता रही है कि बाइक चोरी की है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

महिला ने चोरी की बात स्वीकार ली

स्थानीय मुखिया विकास कुमार सिंह के सामने आरोपी महिला से पूछताछ की गई, जिसमें उसने चोरी की बात स्वीकार की है. थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा ने मामले को लेकर बताया कि नीलम देवी का दामाद नेपाल सीमा इलाके का रहने वाला है. वह अक्सर नेपाल आता-जाता था. आशंका है कि नेपाल में विदेशी नागरिक द्वारा यह सिक्का दिया गया होगा. पूछताछ के बाद आरोपी महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ALSO READ: Bihar Crime: बेटिंग एप के जरिए 304 करोड़ की ठगी, पुलिस ने 24 लोगों को दबोचा

Exit mobile version