29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में सड़क पर कचरा और निर्माण सामग्री से बढ़ता प्रदूषण, नगर निगम करेगा सख्त कार्रवाई

Bihar News: मुजफ्फरपुर शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण की एक प्रमुख वजह बेतरतीब तरीके से चल रहे निर्माण कार्य और दुकानों की सफाई के बाद सड़क पर फेंके जाने वाले धूल, मिट्टी और कचरे का ढेर बनता जा रहा है.

Bihar News: मुजफ्फरपुर शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण की एक प्रमुख वजह बेतरतीब तरीके से चल रहे निर्माण कार्य और दुकानों की सफाई के बाद सड़क पर फेंके जाने वाले धूल, मिट्टी और कचरे का ढेर बनता जा रहा है. नगर निगम के कर्मी सुबह-सुबह सड़कों की सफाई करते हैं, लेकिन दुकानदार सुबह दुकान खोलते ही सफाई के दौरान निकलने वाला कचरा सड़क पर फेंक देते हैं. इस कचरे को गाड़ियों की आवाजाही के कारण पूरे दिन सड़क पर धूल का गुबार बनकर उड़ता रहता है, जिससे वायु प्रदूषण में और वृद्धि हो रही है.

नगर निगम प्रशासन शहरवासियों से की अपील

नगर निगम प्रशासन का कहना है कि वे शहरवासियों से अपील कर रहे हैं कि वे घर या दुकान से निकलने वाले सूखे और गीले कचरे को एकत्र कर डस्टबिन में डालें. बावजूद इसके कुछ दुकानदार सफाई के बाद सूखा कचरा सड़क पर ही फेंक देते हैं, जिसके कारण गाड़ियों के चलने से सड़क पर उड़ने वाली धूल के रूप में यह प्रदूषण बढ़ता है. इस मुद्दे को लेकर नगर निगम अगले सप्ताह से दुकानदारों को पहले जागरूक करेगा और फिर प्रशासनिक व कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में ट्रैक पार करते समय एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आईं दो महिलाएं, मौके पर मौत

बिना ढके ट्रैक्टर से मिट्टी की ढुलाई से भी परेशानी

इसके अलावा, शहर में बिना ढके ट्रैक्टर से मिट्टी की ढुलाई की समस्या भी बढ़ रही है. नगर आयुक्त ने बुधवार से अतिक्रमण और सड़क पर रखी निर्माण सामग्री के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाने का आदेश दिया था, लेकिन उनकी अनुपस्थिति के कारण इस दिशा में कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया. परिणामस्वरूप, शहर की प्रमुख सड़कों पर निर्माण सामग्री और मलबा पड़ा हुआ है, जो सड़क सुरक्षा और स्वच्छता के लिहाज से गंभीर समस्या बन गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें