14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बिहार में चप्पल के कारण खतरे में पड़ी रेलकर्मी की नौकरी, जानिए क्यों मुसीबत में फंसे

Bihar News: पूर्व मध्य रेलवे के परिचालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुजफ्फरपुर, नारायणपुर, समस्तीपुर और बरौनी यार्ड का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए. यह कदम शंटिंग के दौरान हो रही रेल कर्मियों की लापरवाही और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उठाया गया है.

Bihar News: पूर्व मध्य रेलवे के परिचालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुजफ्फरपुर, नारायणपुर, समस्तीपुर और बरौनी यार्ड का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए. यह कदम शंटिंग के दौरान हो रही रेल कर्मियों की लापरवाही और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उठाया गया है. अधिकारियों ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए व्यापक उपाय लागू करने का निर्णय लिया है.

लापरवाही पर कार्रवाई

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पाया कि कई रेलकर्मी सुरक्षा मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं. मुजफ्फरपुर में जूते के बजाय चप्पल पहनकर काम पर पहुंचे प्वाइंट्समैन को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया गया. इसके अलावा, शंटिंग के दौरान मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए. बरौनी में रेल कर्मी की शंटिंग के दौरान मौत की घटना के बाद ऐक्शन में दिखे रेलवे अधिकारी।

डिरेलमेंट रोकने के लिए विशेष पहल

बरौनी और अन्य यार्डों में हाल ही में हुई घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने यार्ड मास्टर और स्टेशन प्रभारियों को सुनिश्चित करने को कहा कि शंटिंग के दौरान कम से कम तीन कर्मी मौजूद रहें। साथ ही, हाथ में सिग्नल और बत्ती का अनिवार्य उपयोग करने के आदेश दिए गए. निरीक्षण के दौरान चीफ यार्ड मास्टर और स्टेशन अधीक्षक को भी फटकार लगाते हुए कहा कि शंटिंग के दौरान मौके पर उपस्थित रहे।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें