16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बिहार पुलिस की दो महिला सिपाहियों का वर्दी में वीडियो वायरल, SP ने लिया कड़ा ऐक्शन

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में दो महिला सिपाहियों का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. इस वीडियो में एक सिपाही वर्दी में जबकि दूसरी फॉर्मल कपड़ों में भोजपुरी गाने 'पिया मोरा जाहू जन कलकतिया' पर रील बनाते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो को लेकर शहर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सख्त रुख अपनाया है.

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में दो महिला सिपाहियों का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. इस वीडियो में एक सिपाही वर्दी में जबकि दूसरी फॉर्मल कपड़ों में भोजपुरी गाने ‘पिया मोरा जाहू जन कलकतिया’ पर रील बनाते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो को लेकर शहर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सख्त रुख अपनाया है. सिटी SP विक्रम सिहाग ने घटना को गंभीरता से लेते हुए टाउन DSP को तत्काल जांच का निर्देश दिया है.

पहले भी सोशल मीडिया पर कई रील्स बना चुकी

दोनों महिला सिपाही जो काजी मोहम्मदपुर और विश्वविद्यालय थाना में तैनात हैं. पहले भी सोशल मीडिया पर कई रील्स बना चुकी हैं. जानकारी के अनुसार, दोनों सिपाही काजी मोहम्मदपुर थाना परिसर के सरकारी आवास में रहती थीं जहाँ से पहले भी कई वीडियो पोस्ट किए गए थे. अधिकारियों का मानना है कि पुलिस की वर्दी एक गरिमा का प्रतीक है और इस तरह की गतिविधियाँ विभाग की छवि को नुकसान पहुंचा सकती हैं.

SP ने इस तरह के रील्स पर दी चेतावनी

सिटी विक्रम सिहाग ने कहा है कि वर्दी में रहते हुए अनुशासन का पालन करना हर पुलिसकर्मी की जिम्मेदारी है. सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते समय सिपाहियों को मर्यादा बनाए रखनी होगी. उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में अगर इस प्रकार की कोई घटना सामने आती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़े: दरभंगा से मुंबई जा रही फ्लाइट में मिला संदिग्ध सामान, एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

विभाग ने दिया निर्देश

इस घटना ने पुलिस विभाग के अनुशासन और सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों के व्यवहार को लेकर एक नई चर्चा शुरू कर दी है. विभाग अब इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कदम उठा रहा है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें