Bihar News: शिक्षक की पिटाई से छात्र का कान जख्मी, सुनाई देना हुआ बंद, परिजनों में रोष

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर के बीबीगंज स्थित द्रोण पब्लिक स्कूल में एक शिक्षक द्वारा छात्र की निर्मम पिटाई का गंभीर मामला सामने आया है. घटना में स्कूल के कंप्यूटर शिक्षक अगस्त शांडिल्य पर आरोप है कि उन्होंने 12 वर्षीय छात्र रुद्र को इतनी बुरी तरह पीटा कि उसका बायां कान बुरी तरह जख्मी हो गया.

By Anshuman Parashar | October 17, 2024 4:02 PM

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर के बीबीगंज स्थित द्रोण पब्लिक स्कूल में एक शिक्षक द्वारा छात्र की निर्मम पिटाई का गंभीर मामला सामने आया है. घटना में स्कूल के कंप्यूटर शिक्षक अगस्त शांडिल्य पर आरोप है कि उन्होंने 12 वर्षीय छात्र रुद्र को इतनी बुरी तरह पीटा कि उसका बायां कान बुरी तरह जख्मी हो गया. डॉक्टरों के अनुसार पिटाई के कारण बच्चे के कान का पर्दा फट गया है और उसे सुनाई नहीं दे रहा. डॉक्टरों ने कान का ऑपरेशन करवाने की सलाह दी है.

शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीटा

परिजनों का कहना है कि रुद्र जो कक्षा 8 में पढ़ता है हर रोज की तरह स्कूल गया था. लेकिन उसी दिन शिक्षक ने किसी बात पर उसे बेरहमी से पीट दिया. शिक्षक ने उसके कान पर जोर से मारा जिससे बच्चे के कान से खून बहने लगा और वह बेहोश हो गया. परिजन तुरंत उसे लेकर जिला सदर अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

कान में गंभीर चोट लगने से छात्र को सुनाई देना हुआ बंद

डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि बच्चे का कान इतनी बुरी तरह प्रभावित हुआ है कि उसे अब सुनाई नहीं दे रहा. इस घटना से आहत परिजनों ने सदर थाना में शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. बच्चे के पिता ने कहा कि इस तरह की हिंसात्मक कार्रवाई अस्वीकार्य है और वह अपने बेटे के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़े: स्कूल में शिक्षिकाओं को मोबाइल इस्तेमाल करना पड़ा भारी, शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा ऐक्शन

थाना प्रभारी ने क्या बताया

सदर थाना प्रभारी अश्मित कुमार ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version