Bihar News: मुजफ्फरपुर में एक आवासीय निजी विद्यालय के शिक्षक ने छात्र कि बेरहमी से पिटाई की है. शिक्षक ने छात्र को इतना पीटा है कि वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. छात्र की गलती सिर्फ इतनी थी की वह अपना होमवर्क नहीं कर पाया था. होमवर्क नहीं करने के कारण शिक्षक ने छात्र को डंडे, लाते हाथे खूब पीटा है. जानकारी मिलने के बाद परिजन स्कूल पहुंचे तो शिक्षक छात्र को देने को तैयार नहीं था. काफी मशक्कत के बाद जब मौके पर पुलिस पहुंची तो छात्र को परिजनों को सौंपा गया.
छात्र की तस्वीर देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
छात्र के शरीर पर चोट का काला निशान शिक्षक की बर्बरता की कहानी बता रही है. घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र की है, जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के रहने वाले रौशन कुमार का पुत्र अक्षित अयांश (9वर्ष) सदर थाना क्षेत्र के एक आवासीय निजी स्कूल में कक्षा चार में पढ़ता है. अक्षित बीते अप्रैल महीने से उसी स्कूल के हॉस्टल में रह रहा था. शनिवार कि रात स्कूल के शिक्षक पुष्कर कुमार बच्चों को पढ़ाने के लिए आए. उसी क्रम में शिक्षक पुष्कर ने अक्षित से कई प्रश्न पूछे, जिसमे अक्षित कुछ प्रश्नों का जवाब नहीं दे सका. जिसके बाद पुष्कर आगबबूला हो गए. खजूर के डंडा से अक्षित की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिस कारण अक्षित के शरीर पर काफी चोट आई है.
छात्र के शरीर पर चोट के निशान देखते ही परिजनों में मचा चीत्कार
अक्षित के शरीर पर चोट के काले निशान शिक्षक की बर्बरता की कहानी बयान कर रही है. पिटाई के बाद अक्षित रोते रोते सो गया. रविवार की सुबह किसी शिक्षक के मोबाइल से अपने परिजनों से बात की. दबी ज़ुबान में अक्षित ने परिजनों को पिटाई के संबंध में जानकारी दी. जिसके बाद परिजन आनन फानन में स्कूल पहुंचे. हॉस्टल में मौजूद शिक्षकों से बोले कि उन्हें अक्षित से मिलना है, लेकिन स्कूल प्रबंधक ने मिलवाने से मना कर दिया. जिसके बाद परिजन सदर थाना पहुंचे. पुलिस को पूरी बात बताई. पुलिस को साथ लेकर स्कूल पहुंचे, जिसके बाद अक्षित को परिजनों को सौंपा गया. अक्षित के शरीर पर चोट के निशान देखते ही परिजनों में चीत्कार मच गया.
Also Read: Bihar News: मधुबनी के मोमबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, लाखों की क्षति के साथ 30 बकरी जली
डॉक्टरों ने छात्र का किया प्राथमिक उपचार
अक्षित को लेकर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहा डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया. परिजनों ने इस संबंध में सदर थाना में शिक्षक के खिलाफ आवेदन दिया है. सदर अस्पताल में अक्षित का इलाज करने वाले डॉ अजय कुमार ने बताया कि बच्चे के शरीर पर कई जगह चोट के दाग है. अभिवावक के द्वारा बताया गया है कि शिक्षक उसकी पिटाई की है. हमलोग उसको एक्सरे के लिए भेजे है. रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा. स्कूल के निदेशक ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. शिक्षक ने गलती की है. प्रबंधन की ओर से भी उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. सदर थाना अध्यक्ष अश्मित कुमार ने बताया कि बच्चें के पिटाई के संबंध में आवेदन मिला है. पुलिस स्कूल गई थी. बच्चे को उसके परिजन को सौंप दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.