सरैया जैतपुर मार्ग में सरैया शिव मंदिर के समीप बुधवार की देर रात्रि एक अनियंत्रित ट्रक से बचने के क्रम में एक आल्टो कार के बाया नदी में गिरने से 3 लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई. वहीं आंशिक रूप से जख्मी 2 लोग निजी अस्पताल में इलाजरत है.
घटना से आक्रोशित परिजन व स्थानीय लोगों ने गुरुवार की अहले सुबह (7 से 10 बजे तक) तीनों शवों को बाया नदी पुल पर रखकर एसएच 86 मार्ग में बराबर दुर्घटना होने के कारण सड़क किनारे 500 मीटर तक रैलिंग निर्माण करने व मुआवजे की मांग करते हुए एनएच 722 रेवा रोड को जाम कर दिया.वहीं अधिकारियों द्वारा कागजी प्रक्रिया के बाद स्थानीय सीओ द्वारा मुआवजा देने के आश्वासन पर परिजन सहमत हुए व शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया.
परिजनों ने सरैया पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि बुधवार की शाम देवरिया थाना क्षेत्र के धरफरी गांव निवासी रविन्द्र साह के पुत्र प्रीतम कुमार, रमेश पाठक के पुत्र रमन कुमार तथा माधोपुर बुजुर्ग निवासी रामचंद्र शर्मा के पुत्र निक्की शर्मा,नागेंद्र महतो के पुत्र राजन कुमार,सियाराम कुमार शर्मा पिता लखिन्द्र ठाकुर माधोपुर बुजुर्ग से सरैया थाना क्षेत्र के मुंगौली गांव स्थित बारात आये थे.
बारात से लौटने के क्रम में सरैया जैतपुर मार्ग एसएच 86 पर सरैया शिव मंदिर के समीप सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रक से बचने के क्रम में कार बाया नदी में जा गिरी.घटना की जानकारी मिलते हीं स्थानीय लोगों के सहयोग से सरैया पुलिस ने 2 लोगों को बाहर निकाला. वहीं 3 लोग कार सहित गहरे पानी मे चले गए.जिससे प्रीतम कुमार (20),निक्की शर्मा (20) व राजन कुमार(19) की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई.
मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष राम बिनोद यादव ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम में एसकेएमसीएच मुज़फ्फरपुर भेज दिया गया है. वहीं प्राप्त आवेदन के आधार पर अग्रेतर करवाई की जा Mरही है.
इनपुट: शिवेंद्र