मुजफ्फरपुर में सड़क का हाल बेहाल, स्मार्ट सिटी की योजना पर भी सवाल
Bihar News: मुजफ्फरपुर शहर को स्मार्ट बनाने के लिए चल रहे प्रोजेक्ट अंतिम चरण में है. 983.24 करोड़ रुपये के कुल 19 प्रोजेक्ट की मंजूरी मिली. इसमें से एक दर्जन से अधिक प्रोजेक्ट पूरा हो गया है.
Bihar News: मुजफ्फरपुर शहर को स्मार्ट बनाने के लिए चल रहे प्रोजेक्ट अंतिम चरण में है. 983.24 करोड़ रुपये के कुल 19 प्रोजेक्ट की मंजूरी मिली. इसमें से एक दर्जन से अधिक प्रोजेक्ट पूरा हो गया है. सीवरेज, ड्रेनेज, सड़क, सिकंदरपुर स्टेडियम व मन के निर्माण व सौंदर्यीकरण के अलावा बस स्टैंड निर्माण से जुड़े प्रोजेक्ट पर काम बाकी है, जिसे अगले छह महीने में पूरा कर दिया जायेगा. लेकिन, शहर व जिले के विकास की कार्य योजना जिस कलेक्ट्रेट कैंपस से बनती है, उसी कैंपस की सड़क की खस्ताहाल है.
सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आते है
डीएम व एसएसपी ऑफिस के बीचों-बीच बनी सड़क, जो रजिस्ट्री, खनन, परिवहन एवं सूचना एवं जनसंपर्क ऑफिस को जोड़ती है. वह सड़क पूरी तरह टूट चुकी है. सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आते है. हल्की बारिश होती है, तब घुटने तक पानी जमा हो जाता है. नाला तक नहीं है. खनन ऑफिस के सामने तो बिना बारिश अभी भी गड्ढे के कारण पानी जमा है.
बड़ी संख्या में लोग रोज इस रास्ते से गुजरते
ईंट रख किसी तरह पैदल आने-जाने वाले पानी पार करते हैं. जबकि, आसपास में पब्लिक डीलिंग से जुड़े कई सरकारी ऑफिस होने के कारण बड़ी संख्या में लोग रोज इस रास्ते से गुजरते हैं. लेकिन, सड़क की स्थिति को सुधारने को लेकर कोई कदम नहीं उठायी जा रही है.
बनने के साथ टूट गयी थी सड़क, तब से होता गया गड्ढा
यह सड़क सात से आठ साल पहले बनी थी. तब बुडको की जगह डूडा विभाग था. जिस वक्त सड़क बनी थी. तब कुछ दिनों के अंदर ही यह सड़क टूटने लगी थी. तत्कालीन जिलाधिकारी की सख्ती के बाद आनन-फानन में इस सड़क की रिपेयरिंग निर्माण करने वाले संवेदक से करायी गयी थी. इसके बाद से सड़क पर जो गड्ढे बनने लगे.
दोबारा ना तो मरम्मत हुई
आज तक दोबारा ना तो मरम्मत हुई और ना ही निर्माण के लिए कोई कदम उठाया गया. बीच में स्मार्ट सिटी की एजेंसी ने सीवरेज के नाम पर सड़क को खोद पाइपलाइन बिछाई. लेकिन, जैसे-तैसे गड्ढे को भर सड़क को छोड़ दिया. अभी इससे गुजरना लोगों के लिए काफी मुश्किल हो गया है.
Also Read: भागलपुर में NH-80 पर अब भी आवागमन बंद, बाढ़ पीड़ितों को पशुओं की सता रही चिंता
सदर अस्पताल में बढ़ती जा रही गड्ढों की संख्या
कलेक्ट्रेट से सटे सदर अस्पताल रोड है. इस रोड का भी हाल काफी खराब हो गया है. सदर अस्पताल रोड के निर्माण हुए आठ साल से अधिक का समय हो गया है. पिछले छह महीने से निर्माण की कवायद नगर निगम के स्तर से शुरू की गयी है. टेंडर भी निकाला गया है. लेकिन, एजेंसी का चयन नहीं होने के कारण निर्माण रुका है. इससे सड़क पर लगातार गड्ढों की संख्या बढ़ती जा रही है.
कल्वर्ट निर्माण के बाद लक्ष्मी चौक की सड़क पर गड्ढा
लक्ष्मी चौक पर हाल ही में कल्वर्ट का निर्माण हुआ है. इसके बाद सड़क को समतल नहीं किया गया है. इससे यहां भी गड्डा हाे गया है. जबकि, लक्ष्मी चौक पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट भी लगा है. सड़क की जर्जर स्थिति के कारण बड़ी परेशानी हो रही है. इसी तरह की समस्या कंपनीबाग रेड लाइट सिग्नल के पास भी है. कंपनीबाग सिग्नल के समीप भी सड़क काफी खराब है.