Loading election data...

Bihar News: मुजफ्फरपुर स्वास्थ्य केंद्र(PHC) में डॉक्टर नहीं, गार्ड ने मरीज को लगाया इंजेक्शन, वीडियो हुआ वायरल

Bihar News: मुजफ्फरपुर के मुसहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में डॉक्टर की अनुपस्थिति में एक सिक्योरिटी गार्ड द्वारा घायल मरीज को इंजेक्शन लगाने और मरहम पट्टी करने का मामला सामने आया है. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

By Anshuman Parashar | November 2, 2024 3:33 PM
an image

Bihar News: मुजफ्फरपुर के मुसहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में डॉक्टर की अनुपस्थिति में एक सिक्योरिटी गार्ड द्वारा घायल मरीज को इंजेक्शन लगाने और मरहम पट्टी करने का मामला सामने आया है. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें इमरजेंसी वार्ड में एक मरीज बैठा दिख रहा है, जिसके पैर में चोट लगी हुई है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गार्ड मरीज के पैर में दवा लगा रहा है.

PHC में गार्ड ने मरीज का किया इलाज

जानकारी के अनुसार, मरीज किसी दुर्घटना का शिकार हो गया था और इलाज के लिए उसे पीएचसी(PHC) लाया गया था. परंतु उस समय अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था, जिसके कारण दर्द से कराहते मरीज की मदद के लिए गार्ड ने उसका प्राथमिक उपचार किया.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर जंक्शन पर छठ के लिए यात्रियों की उमड़ी भीड़, प्रशासन अलर्ट

जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने दिए जांच के आदेश

इस मामले पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी (सीएस) डॉ. अजय कुमार ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी रात में मिली. PHC प्रभारी का कहना है कि यह वीडियो आज का नहीं है और यह पहले की घटना है. मामले की गंभीरता को देखते हुए CS ने जांच के आदेश दे दिए हैं और प्रभारी को पत्र भेजा है। वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

Exit mobile version