Bihar News: चलती ट्रेनों में चोरी से लेकर शराब तस्करी के मामले में जांच की रफ्तार तेज
Bihar News: इन दिनों चलती ट्रेनों में चोरी से लेकर शराब तस्करी के मामले की शिकायत अधिक मिले है. इसलिए ट्रेनों में जांच की रफ्तार तेज कर दी गई है.
Bihar News: मुजफ्फरपुर. चलती ट्रेनों में काम करने वाले बेडरोल स्टाफ के रिकॉर्ड जुटाने में जीआरपी की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने इस बारे में कोच डिपो ऑफिसर व डीसीआइ को पत्र लिखा है. इसमें बेडरोल स्टाफ की सूची व पूरा डिटेल उपलब्ध कराने की बात कही है, ताकि हाल में मिले कई शिकायतों को लेकर जांच में सहूलियत हो सके.
वहीं रिकॉर्ड के आधार पर छानबीन में आसानी हो. बता दें कि मुजफ्फरपुर से खुलने वाली ट्रेन में काम करने वाले बेडरोल स्टाफ का रिकॉर्ड जीआरपी व आरपीएफ के पास नहीं है. इधर हाल के दिनों में नियमित से लेकर स्पेशल ट्रेनों के एसी कोच में यात्रियों के सामान चोरी की घटना तेजी से बढ़ी है. इसमें कई मामलों में शिकायत कर्ता के अनुसार कोच के बेडरोल स्टाफ के मिलीभगत का आरोप लगाया गया है.
दूसरी ओर शराब के साथ पकड़े जाने व कई मामलों में बेडरोल स्टाफ की धड़-पकड़ भी हुई है. ऐसे में रिकॉर्ड तैयार करने की कवायद अब शुरू हुई है. ट्रेन में लगभग प्राइवेट एजेंसी के बेडरोल स्टाफ काम करते हैं. मुजफ्फरपुर से सप्तक्रांति, मुजफ्फरपुर पोरबंदर, पुणे, साप्ताहिक ट्रेन के साथ आधा दर्जन के करीब नियमित ट्रेनें चल रही है.