नगर पंचायत में शामिल हुए मुजफ्फरपुर के तीन दर्जन गांव, नगर परिषद में 10 पंचायतें, जानें पूरी जानकारी…
जिले से सात नयी नगर पंचायत बनाने और तीन पुरानी नगर पंचायत को नगर परिषद में अपग्रेड करने का प्रस्ताव नगर आवास विभाग को भेज दिया गया है. नये नगर पंचायत में सकरा, सरैया, मुरौल, मीनापुर, बरुराज और कुढ़नी का तुर्की व माधोपुर शामिल है. इसी तरह कांटी, मोतीपुर व साहेबगंज नगर पंचायत को अपग्रेड किया जाना है. नयी नगर पंचायत में आने वाले गांव की जनसंख्या के साथ सूची भेजी गयी है. नगर पंचायत में आंशिक इलाका समेत तीन दर्जन गांव को शामिल किया गया है. वहीं नगर परिषद में 10 पंचायतें हैं.
जिले से सात नयी नगर पंचायत बनाने और तीन पुरानी नगर पंचायत को नगर परिषद में अपग्रेड करने का प्रस्ताव नगर आवास विभाग को भेज दिया गया है. नये नगर पंचायत में सकरा, सरैया, मुरौल, मीनापुर, बरुराज और कुढ़नी का तुर्की व माधोपुर शामिल है. इसी तरह कांटी, मोतीपुर व साहेबगंज नगर पंचायत को अपग्रेड किया जाना है. नयी नगर पंचायत में आने वाले गांव की जनसंख्या के साथ सूची भेजी गयी है. नगर पंचायत में आंशिक इलाका समेत तीन दर्जन गांव को शामिल किया गया है. वहीं नगर परिषद में 10 पंचायतें हैं.
अनुमानित जनसंख्या 27,064 :
बरूराज नगर पंचायत : इसमें दो पंचायतों को शामिल किया गया है, पहला बरूराज पूर्वी व दूसरा बरूराज पश्चिमी. उत्तर में महमदपुर बलमी व बरजी गांव थाना नंबर 227 व 203 होगा, दक्षिण में जहांगीरपुर व जसौली थाना नंबर 232 व 268 होगा, पूरब में नगर पंचायत मोतीपुर यानी जुनेदा थाना नंबर 225 व 226 होगा. वहीं पश्चिम में हरनाही व कमालपुर बिथरौल होगा.
अनुमानित जनसंख्या 12,685 : ढोली बाजार नगर पंचायत :
इसमें सादिकपुर मुरौल 871, शंभुनाथपुर ढोली 918, अब्दुलपुर रैनी 919, तिरहुत कृषि महाविद्यालय लोटन 930 व बसंतपुर बखरी 923 होगा. इस नगर पंचायत के उत्तर में सादिकपुर मुरौल 871, दक्षिण में हरसिंगपुर लौटन 930, पूरब में बसंतपुर बखरी 923 व पश्चिम मेंं सादिकपुर मुरौल व लौटन 871 होगा.
अनुमानित जनसंख्या 14,071 : सकरा नगर पंचायत :
इसमें फरीदपुर सकरा पंचायत के फरीदपुर सकरा 863, रघुनाथपुर दोनवां पंचायत के सबहा महदैया 944 व मछहीं पंचायत के सुजावलपुर 943 को शामिल किया गया है। इस नगर पंचायत के उत्तर में सकरा वाजिद 863, दक्षिण में मछहीं 945, पूरब में मझौलिया 854 व पश्चिम में मठण्डी 851 होगा.
अनुमानित जनसंख्या 27,382 : मीनापुर नगर पंचायत :
इस नगर पंचायत में मीनापुर पंचायत के मीनापुर 542, वासुदेव छपरा 538, चांद परना पंचायत के वासूदेव छपरा 499, मुस्तफागंज 500 व मानिकपुर पंचायत के फरीदपुर 501, चकइमाद 502, मानिकपुर 503, बहवल बाजार 504, खेमाईपट्टी 528, चकजमाल 533, गदाई चक 535 व चकरसूल 530 को शामिल किया गया है. इस नगर पंचायत के उत्तर में हरकामानशाही 553, दक्षिण में अजरकबे मीनापुर 505, पूरब में विशुनपुर 527 व पश्चिम में छितरपट्टी 598 व खरार 543 है.
Also Read: Bengal Election 2021: बंगाल चुनाव को प्रभावित करने की साजिश में पाकिस्तान, भेजे करोड़ों के नकली नोट, खुफिया विभाग ने जारी किया अलर्ट
अनुमानित जनसंख्या 13,561 : सरैया नगर पंचायत :
इस नगर पंचायत में सरैया के करहारा 505, महमदपुर बाया 524, बायाडीह 525 व चकअब्दुल रहीम 511, मनिकपुर पंचायत के मानिकपुर 503, सादीपुर 504, आनंदपुर 509 व पिपरा गौस 508, गोपीनाथपुर पंचायत के गोपीनाथपुर डोकरा 521 व चकइब्राहिम पंचायत के बासोकुड 512 को शामिल किया गया है. इस नगर पंचायत के उत्तर में पहाड़पुर 526, दक्षिण में जगरनाथपुर डोकरा 520, पूरब में रूपौली 523 व पश्चिम में वासुदेव पट्टी 513 स्थित है.
अनुमानित जनसंख्या 12,887 : माधोपुर सुस्ता नगर पंचायत :
इस नगर पंचायत में माधोपुर सुस्ता 287, विशुनपुर गिद्धा 298, चकभीखी 296 व सिवनपट्टी 297 को शामिल किया गया है. इस नगर पंचायत के उत्तर में मझौली धर्मदास 284, दक्षिण में पुरुषोत्तमपुर 268, पूरब में मोहम्मदपुर मोबारक 295 व पश्चिम में मधौल 334 अवस्थित है.
अनुमानित जनसंख्या 13544 : तुर्की नगर पंचायत :
इस नगर पंचायत में तुर्की 163, ऐनायतपुर 164 व थुमहां 165 को शामिल किया गया है. इसके उत्तर में सकरी सरैया 302, दक्षिण में किशुनपुर मोहनी 167, पूरब में चढुआ 265 व पश्चिम में छाजन हरिशंकर 161 अवस्थित है.
नगर परिषद कांटी
ग्राम पंचायत मानिकपुर, ग्राम पंचायत माधोपुर दुल्लम, ग्राम पंचायत राम नाथ धमौली और शेरुकांही पंचायत शामिल होंगे.
मोतीपुर नगर परिषद :
कल्याणपुर हरौना और नरियार महिमा गोपीनाथपुर और महम्मदपुर बलमी.
साहेबगंज नगर परिषद :
गुलाबपट्टी, बैधनाथपुर, हालिमपुर, रामपुर असली.
Posted By: Thakur Shaktilochan