Bihar News: मुजफ्फरपुर में बड़ी आपराधिक साजिश नाकाम, हथियार और चोरी की बाइक के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में पियर थाना क्षेत्र के जरंगी से बगाही जाने वाले रास्ते में एक आम के बगीचे में आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाते तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ग्रामीण SP विद्यासागर ने रविवार को प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी.

By Anshuman Parashar | November 11, 2024 6:08 PM
an image

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में पियर थाना क्षेत्र के जरंगी से बगाही जाने वाले रास्ते में एक आम के बगीचे में आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाते तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ग्रामीण SP विद्यासागर ने रविवार को प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक आम के बगीचे में कुछ अपराधी किसी बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं.

अपराधियों के पास से बरामद हुए हथियार

इसके बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की. पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां से समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर सिमरी के हरेंद्र कुमार और चकमेहसी थाना क्षेत्र के ही सैदपुर निवासी रंजन कुमार के साथ ही मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के चक्की निवासी रौशन कुमार को पकड़ा गया. उनके पास से एक पिस्टल, तीन कारतूस, चोरी की दो बाइक, तीन मोबाइल और एक आधार कार्ड भी बरामद किया गया है.

ये भी पढ़े: बगहा में ट्रैक्टर पलटने से दो की मौत, परिजनों में कोहराम

एक बाइक दिल्ली तो एक पियर थाना क्षेत्र से की थी चोरी

अंतरजिला गिरोह के बदमाशों का गिरोह देशभर में बाइक चोरी से लेकर विभिन्न आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था. पूछताछ के दौरान बदमाशों ने स्वीकार किया कि उनके पास से पकड़ी गयी दोनों बाइक चोरी की है. एक बाइक पियर थाना क्षेत्र से ही और एक बाइक दिल्ली के अलीनगर से चोरी की थी. बदमाशों ने गिरोह में अन्य बदमाशों के भी शामिल होने की बात कही है. उनकी निशानदेही पर पुलिस अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Exit mobile version