तिरहुत MLC निर्दलीय प्रत्याशी का हार्ट अटैक से निधन, चुनावी माहौल में छाया शोक

Bihar News: तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमार रौशन का आज सुबह निधन हो गया. घर में नहाने के बाद पूजा-पाठ के दौरान उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया.

By Anshuman Parashar | November 17, 2024 4:03 PM

Bihar News: तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमार रौशन का आज सुबह निधन हो गया. घर में नहाने के बाद पूजा-पाठ के दौरान उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया. परिजन तुरंत उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

15 नवंबर को किया था नामांकन दाखिल

राजेश रौशन ने 15 नवंबर को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया था. वे बीजेपी के बागी नेता और सच्चिदानंद विकास मंच के संयोजक के रूप में सक्रिय थे. तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव 18 नवंबर को होना है और 21 नवंबर को नामांकन की स्क्रूटनी निर्धारित थी. अब तक इस सीट से 9 लोगों ने नामांकन किया था.

चुनावी माहौल में शोक की लहर

उनकी मौत की खबर सुनकर बड़ी संख्या में समर्थक उनके घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह पूजा के बाद वे सकरा जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक बेहोश होकर गिर पड़े और उठ नहीं पाए.राजेश रौशन की अचानक मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. समर्थकों और शुभचिंतकों ने इसे बेहद दुखद और मर्माहत करने वाला बताया है. उनकी मौत ने स्नातक चुनावी माहौल को गमगीन कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version