13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में 11 अगस्त को शहीद खुदीराम बोस की शहादत दिवस के मौके पर पौधारोपण का आयोजन

Bihar News: मुजफ्फरपुर में शहीद खुदीराम बोस की शहादत दिवस के मौके पर पौधारोपण किया जाएगा। रविवार की सुबह शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में शहीद के फांसी स्थल पर पौधा लगाया जाएगा.

Bihar News: मुजफ्फरपुर में शहीद खुदीराम बोस की शहादत दिवस के मौके पर पौधारोपण किया जाएगा। रविवार की सुबह शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में शहीद के फांसी स्थल पर पौधा लगाया जाएगा. केंद्रीय कारावास में पौधारोपण के लिए पं.बंगाल के मेदिनीपुर कॉलेजिएट स्कूल के छात्रों ने कॉलेज की मिट्टी दी है. खुदीराम बोस इसी स्कूल में पढ़ा करते थे.

शहीद के फांसी स्थल पर चरणामृत अर्पित होगा

मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारावास में पौधारोपण के लिए पं.बंगाल के मेदिनीपुर कॉलेजिएट स्कूल के छात्रों ने कॉलेज की मिट्टी दी है. खुदीराम बोस इसी स्कूल में पढ़ा करते थे. मिट्टी लेकर मेदिनीपुर के अरिंदम भौमिक शनिवार को शहर पहुंचेंगे. वह स्कूल की मिट्टी के साथ मेदिनीपुर जिले के हबीबपुर स्थित खुदीराम बोस के जन्म स्थल की मिट्टी और मेदिनीपुर के सिद्धेश्वरी मंदिर से माता का चरणामृत भी ला रहे हैं. मंदिर के दो पुजारियों ने उन्हें खुदीराम बोस के लिए चरणामृत दिया है. अरिंदम भौमिक ने बताया कि इतिहासकारों के अनुसार खुदीराम ने बोस फांसी से पहले तीन इच्छा जतायी थी, जिसमें वह मां सिद्धेश्वरी का चरणामृत पीना चाहते थे, अपने घर और स्कूल की मिट्टी छूना चाहते थे. शहीद की उसी इच्छा को पूरा करने के लिए वह सभी सामग्री लेकर आ रहे हैं. मिट्टी से जेल में पौधे लगाए जाएंगे और चरणामृत फांसी स्थल पर अर्पित किया जाएगा.

Also Read: पीएम मोदी को गया की छात्राएं भेजेंगी अपने हाथ से बनायी राखी, अब तक 5000 राखियां तैयार

उनके चिता पर पौधारोपण होगा

बंगाल के सिलसा से आ रहे प्रकाश हलधर ने कहा कि वे अपने यहां स्थिति शहीद खुदीराम बोस स्कूल परिसर से मिट्टी लेकर आ रहे हैं. इस मिट्टी से वे खुदीराम बोस के चिता स्थल पर पौधारोपण करेंगे. प्रकाश हलधर ने बताया कि वे पिछले 28 वर्षों से शहीद की शहादत पर नमन करने मुजफ्फरपुर आ रहे हैं. उन्होंने प्रण लिया है कि जब तक सांस रहेगी, हर साल शहीद की शहादत पर 11 अगस्त को शहीद के फांसी स्थल और चिता स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि देंगे.

शहीद खुदीराम बोस की बहन के पोते सुब्रतो रॉय ने कहा कि स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण वे मुजफ्फरपुर नहीं आ रहे हैं, लेकिन वीडियो कॉल के माध्यम से शहीद की प्रतिमा और चिता स्थल को देखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें