मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी की दो एजेंसियों पर लगा 5-5 लाख रुपये का जुर्माना, निर्माण में लापरवाही

Bihar News: मुजफ्फरपुर के सरैयागंज टावर चौक से सिकंदरपुर मोड़ (रामगढ़ चौक) एवं महेश बाबू चौक से ब्रह्मपुरा के बीच रोड निर्माण में लापरवाही बरतने वाली स्मार्ट सिटी की एजेंसियों पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. नगर आयुक्त सह स्मार्ट सिटी के एमडी नवीन कुमार ने दो अलग-अलग एजेंसियों पर 5-5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

By Anshuman Parashar | August 17, 2024 10:16 PM

Bihar News: मुजफ्फरपुर के सरैयागंज टावर चौक से सिकंदरपुर मोड़ (रामगढ़ चौक) एवं महेश बाबू चौक से ब्रह्मपुरा के बीच रोड निर्माण में लापरवाही बरतने वाली स्मार्ट सिटी की एजेंसियों पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. नगर आयुक्त सह स्मार्ट सिटी के एमडी नवीन कुमार ने दो अलग-अलग एजेंसियों पर 5-5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. साथ ही एजेंसी से शो-कॉज भी किया गया है. शो-कॉज के बाद आगे की कार्रवाई होगी.

डेडलाइन तय करने के बाद भी काम नहीं हो रहा

नगर आयुक्त ने बताया कि सड़क निर्माण से जुड़े दो प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी एक ही एजेंसी को है. निर्माण कार्य में काफी शिथिलता बरती जा रही है. बार-बार निर्देश देने व कार्य पूरा करने की डेडलाइन तय करने के बाद भी समय से एजेंसी काम नहीं कर रही है. इसलिए, पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा शहर के छह चौक-चौराहे के सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी दी गयी एजेंसी पर भी पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

कल्याणी चौक पर नाला व कल्वर्ट का निर्माण करना है. लेकिन, एजेंसी नहीं कर रही है. इससे बरसात के दिनों में पानी निकासी में परेशानी होती है. इधर, उक्त एजेंसी का कहना है कि जब तक नाला व कल्वर्ट निर्माण के लिए पहले से चालू नाला को ब्लॉक नहीं किया जायेगा. निर्माण संभव नहीं है. ब्लॉक नहीं मिलने के कारण कार्य में विलंब हो रहा है.

Also Read: दिल्ली से चोरी हुई 70 लाख की लग्जरी कार कैमूर से बरामद, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

जर्जर सड़क के कारण हो रही परेशानी

सरैयागंज टावर से सिकंदरपुर मोड़ के बीच बीते छह माह से एजेंसी काम कर रही है. दोनों तरफ नाला का निर्माण करना है, जो अब तक पूरा नहीं हुआ है. यही नहीं, सीवरेज की पाइपलाइन बिछाने व मेनहोल बनाने के बाद सड़क पर जगह-जगह गड्ढे है. कई जगहों पर सड़क धंस भी गयी है. इससे हल्की बारिश होती है, तब सड़क पर पानी जमा हो जाता है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जबकि, यह कमर्शियल हब व अखाड़ाघाट ब्रिज जीरोमाइल को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है.

Next Article

Exit mobile version