Loading election data...

Bihar News: मुजफ्फरपुर में पूर्व सरपंच की हत्या करने वाले दो शातिर अपराधी गिरफ्तार, दो फरार

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में मीनापुर थाना क्षेत्र के नेउरा में 24 अगस्त को किराना दुकानदार से लूट के दौरान तीन लोगों को गोली मारने के मामले में आरोपित दो शातिर अपराधियों को शनिवार की शाम मीनापुर के ही विश्वकर्मा चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस वाहन जांच कर रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर दोनों शातिर हथियार से लैश होकर जा रहे थे.

By Anshuman Parashar | November 9, 2024 10:05 PM
an image

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में मीनापुर थाना क्षेत्र के नेउरा में 24 अगस्त को किराना दुकानदार से लूट के दौरान तीन लोगों को गोली मारने के मामले में आरोपित दो शातिर अपराधियों को शनिवार की शाम मीनापुर के ही विश्वकर्मा चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस वाहन जांच कर रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर दोनों शातिर हथियार से लैश होकर जा रहे थे. एक बदमाश के कमर से पिस्टल और दूसरे के कमर से 9 एमएम का दो कारतूस बरामद हुआ है.

ग्रामीण SP ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी

ग्रामीण SP विद्यासागर ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वाहन जांच के दौरान एक बाइक पर सवार होकर शातिर बिट्टू सहनी और छोटू उर्फ धर्मेंद्र हथियार से लैश होकर आ रहे थे. जांच के क्रम में जब उनकी तलाशी ली गयी तो पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया. उन्हें पूछताछ के लिए थाने लाया गया. यहां उन्होंने मीनापुर के नेउरा में लूट के दौरान गोलीबारी मामले मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

लूट और डकैती के मामले दर्ज

ग्रामीण एसपी ने बताया कि दोनों अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां के रहने वाले हैं. इनपर पूर्व में अहियापुर थाना क्षेत्र में लूट और डकैती के चार और कांटी थाना क्षेत्र में एक मामला दर्ज है. बिट्टू और छोटू साथ-साथ घटना को अंजाम देते थे. इन दोनों ने नेउरा की घटना में भी अपने दो अन्य साथी कांटी के शिवम झा और नेपाल के लखिंद्र की संलिप्तता की बात भी स्वीकारी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर के बच्चों ने विज्ञान और कला में दिखाया कमाल, राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया

मास्क पहनकर दो बाइक से पहुंचे थे चार अपराधी

24 अगस्त को हुइ घटना को लेकर घायल हुए नंदलाल साह की पत्नी बेबी देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उन्होंने कहा था कि रात्रि करीब 7.45 बजे दो अज्ञात व्यक्ति दुकान पर पहुंचे और उनके बेटे नीरज और पति नंदलाल साह को गोली कार दी. गोली नीरज के सीने में और नंदलाल के पेट में लगी. आवाज सुनकर दौड़े उपसरपंच सह नंदलाल के भाई विजय ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की तो इन बदमाशों ने उसके सिर में गोली मार दी. तीनों को गंभीर स्थिति में अस्पताल ले जाया गया. जहां पटना में इलाज के दौरान विजय ने दम तोड़ दिया. वहीं नंदलाल और नीरज लंबे समय तक इलाज के बाद ठीक होकर लौटे हैं.

Exit mobile version