Bihar News: केंद्रीय मंत्री डॉ जेपी नड्डा ने कहा- मुजफ्फरपुर को पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने दिया तोहफा

Bihar News: केंद्रीय मंत्री डॉ जेपी नड्डा ने कहा कि यह सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल वर्ल्ड क्लास का बनाया गया है. अब मुजफ्फरपुर के लोगों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों के इलाज के लिए पटना और दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा.

By Radheshyam Kushwaha | September 7, 2024 9:21 PM

Bihar News: मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच परिसर में शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ जेपी नड्डा ने 150 करोड़ से बने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का शुभारंभ किया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए डॉ जेपी नड्डा ने कहा कि यह सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल वर्ल्ड क्लास का बनाया गया है. अब मुजफ्फरपुर के लोगों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों के इलाज के लिए पटना और दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा. यहां कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी और बर्न वार्ड का ओपीडी और वार्ड बनाया गया है. यहां के लोगों को यह तोहफा पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के योगदान के कारण मिला है. मंत्री ने कहा कि एसकेएमसीएच और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को मिला कर 1205 बेड की व्यवस्था हो जायेगी. उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल मुजफ्फरपुर के अलावा दरभंगा, भागलपुर, गया और पटना के आइजीआइएमएस में भी खुला है. इससे पता चलता है कि बिहार का विकास किस तरीके से चल रहा है. यह बताता है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में किस तरीके से प्रदेश में विस्तार किया जा रहा है. बिहार में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक विकास का एक नया आयाम है.

बिहार में खोले जाएंगे आठ नये मेडिकल कॉलेज

मंत्री डॉ जेपी नड्डा ने कहा कि हॉस्पिटल बनाने और मेडिकल कॉलेज को बदलने का कार्य चल रहा है. पूर्णिया, सारण, जमुई और झंझारपुर के इलाको में नया मेडिकल कॉलेज खुल रहा है. इसके अलावा बक्सर और समस्तीपुर सहित अन्य जिलों को मिला कर आठ नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. आने वाले समय में बिहार में 37 मेडिकल कॉलेज हो जाएगा. यह इसलिए संभव हुआ कि आप लोगों ने तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया है. आपकी अंगुली में बहुत बड़ी ताकत है अंगुली सही जगह पर बटन दबाती है तो सही नेतृत्व मिलता है, सही नेतृत्व मिलता है तो मेडिकल कॉलेज मिलता है, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और कैंसर का बड़ा अस्पताल मिलता है.

Also Read: World Literacy Day: शिक्षित महिलाएं बदल रही समाज की तस्वीर, पढ़ें अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर स्पेशल स्टोरी

मंत्री ने पूछा, पांच बजे शाम के बाद निकल पाते थे क्या

मंत्री ने लोगों से पूछा आप लोगों को तो याद होगा कि पहले शाम पांच बजे के बाद बाहर निकल पाते थे क्या. मां-बेटी सुरक्षित थी क्या, अब बताइए, बिहार बदल रहा है या नहीं. हाईवे बन रहा है, एक्सप्रेस हाईवे बन रहा है. आप सही जगह बटन दबाएंगे, तो मेडिकल कॉलेज और कैंसर अस्पताल भी मिलेगा. मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत दुनिया का सबसे बड़ा हेल्थ कवर है. पीएम ने हमारे गरीब लोगों को हर साल पांच लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी है. जब कोरोना काल में सारा यूरोप तकलीफ में आ गया, तो पीएम के नेतृत्व में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण हुआ. यहां 220 करोड़ लोगों को डबल डोज वैक्सीनेशन किया गया. पीएम ने वैज्ञानिकों के साथ बैठक कर नौ महीने के अंदर वैक्सीनेशन बनवा दिया. भारत ने 100 देशों को वैक्सीन दिया, जिसमें 48 देशों को मुफ्त वैक्सीन दिया गया. मोदी के नेतृत्व में भारत में मजबूत अर्थव्यवस्था बनी है. अभी हम पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था हैं. आप लोगों ने मोदी जी को तीसरी बार पीएम बनाया है, अब भारत तीसरी अर्थव्यवस्था बन जायेगी.

Exit mobile version