बिहार विश्वविद्यालय में वोकेशनल कोर्स की फीस बढ़ी, 16 जून से 15 जुलाई तक नामांकन के लिए दें आवेदन
बिहार विश्वविद्यालय के वोकेशनल कोर्स में दाखिले के लिए 16 जून से 15 जुलाई तक आवेदन लिये जायेंगे. आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में लिए जायेंगे. कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय ने शनिवार को आवेदन लेने के लिए सीसीडीसी प्रो. अमिता शर्मा को निर्देश दिया. सोमवार को इसकी सूचना कॉलेजों को भेज दी जायेगी.
हाजीपुर/मुजफ्फरपुर : बिहार विश्वविद्यालय के वोकेशनल कोर्स में दाखिले के लिए 16 जून से 15 जुलाई तक आवेदन लिये जायेंगे. आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में लिए जायेंगे. कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय ने शनिवार को आवेदन लेने के लिए सीसीडीसी प्रो. अमिता शर्मा को निर्देश दिया. सोमवार को इसकी सूचना कॉलेजों को भेज दी जायेगी.
सीसीडीसी ने बताया कि सीबीएसई परीक्षा का रिजल्ट अभी नहीं आया है. इसलिए हो सकता है कि आवेदन की तारीख बढ़ानी पड़े. सभी कॉलेज अपने स्तर से ही आवेदन लेंगे. उन्होंने बताया कि जहां कम सीट है, वहां कांउसेलिंग के आधार पर और अधिक सीट वाले कोर्स में टेस्ट के आधार पर दाखिले लिये जायेंगे. 18 जुलाई को सभी प्राचार्यों से आवेदन की रिपोर्ट मांगी गयी है.
बिहार विवि में वोकेशनल कोर्स में सात हजार सीटें
बिहार विवि में स्नातक और पीजी में वोकेशनल के 18 कोर्स में सात हजार सीटें हैं. विवि में बीबीए, बीसीए, मास कम्युनिकेशन, फिशरी, इंडस्ट्रियल केमेस्टी जैसे कोर्स की पढ़ाई होती है. इस वर्ष कई काॅलेजों में वोकेशनल कोर्स शुरू होंगे. इनमें योगा स्टडीज व मास कम्युनिकेशन जैसे कोर्स हैं.
बढ़ जायेगी वोकेशनल कोर्स की फीस
इस वर्ष से वोकेशनल कोर्स फीस भी बढ़ जायेगी. विवि प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है. सोमवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. वोकेशनल कोर्स में 500 से एक हजार रुपये तक फीस बढ़ायी गयी है. फीस का स्ट्रक्चर कॉलेजों को भेजा जा रहा है.
जुलाई के अंत में होगा इंट्रेंस
सीसीडीसी प्रो. अमिता शर्मा ने बताया कि जुलाई के अंत में इंट्रेस परीक्षा कराने पर विचार किया जा रहा है. अगस्त में दाखिला ले लिया जायेगा और सितंबर के पहले हफ्ते से कक्षाएं शुरू कर दी जायेंगी. इंट्रेंस परीक्षा में विवि की तरफ एक ऑब्जर्वर जायेगा.
विभिन्न कोर्स की फीस
बीसीए- 12,500
बीबीए- 12,500
आईएमबी- 1400
सीएनडी- 10,000
इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री- 11,500
आईएफएफ- 1,400
एमसीए-18,500
सीआईसी-14.000
पीजी डीसीए-14,000
बीलिस®13,000
पीजी डिप्लोमा जर्नलिज्म-13,000
क्लीनिकल साइकोलॉजी-10,000
योगा स्टडीज-9,000
मास कम्युनिकेशन-12,000
फैशन डिजाइनिंग-14,000
फूड साइंस-10,000
कंपाउंड एग्रीक्लचर-12,000
बायोटेक्नोलॉजी-14,000
आरडीएस कॉलेज में होगी बीलिस व मास कॉम की पढ़ाई, दोनों विषयों में होंगी 50-50 सीटें
आरडीएस कॉलेज में इस सत्र से बीलिस और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई होगी. कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय ने कोर्स शुरू करने की मंजूरी दे दी है. अगले सप्ताह से इन कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन लिये जायेंगे.कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओपी सिंह ने बताया कि आरडीएस कॉलेज के अलावा रामेश्वर सिंह कॉलेज में भी इसी सत्र से बीबीए और बीसीए कोर्स शुरू हुआ है. रामेश्वर सिंह कॉलेज में अबतक कोई वोकेशनल कोर्स नहीं था. दोनों कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा के आधार पर छात्रों का दाखिला लिया जायेगा.
50-50 सीटों पर लिया जायेगा दाखिला
मास कम्युनिकेशन, बीलिस और बीबीए-बीसीए में 50-50 सीटों पर दाखिले लिये जायेंगे. प्राचार्य ने बताया कि आईएमसी की बैठक में इन कोर्स को शुरू करने का प्रस्ताव पास किया गया था. इसके बाद कुलपति ने इसकी मंजूरी दी. सितंबर से इन कोर्स में कक्षाएं शुरू हो जायेंगी.
शिक्षक भर्ती के लिए निकाले जायेंगे विज्ञापन
आरडीएस कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि मास कम्युनिकेशन कोर्स के लिए शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन निकाल कर की जायेगी. विवि की ओर से जारी अर्हता तय की गयी है, उसी के आधार पर शिक्षकों की भर्ती होगी. एलएस कॉलेज और पीजी हिंदी विभाग के शिक्षकों का भी सहयोग लिया जायेगा.
अबतक एलएस कॉलेज में ही था मास कम्युनिकेशन
पत्रकारिता का डिग्री कोर्स अबतक एलएस कॉलेज में चलता था. इसके अलावा पीजी हिंदी विभाग में डिप्लोमा कोर्स चलाया जाता है. आरडीएस कॉलेज विवि में तीसरा कॉलेज बन गया है जहां पत्रकारिता की पढ़ाई शुरू होगी.