Bihar News: मुजफ्फरपुर. असम के डिब्रूगढ़ पुलिस का वांटेड अमलान बोरा को मुजफ्फरपुर के बैरिया बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया है. वह असम में हुए 2200 करोड़ रुपये के ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाले के आरोपित तार्किक बोरा का भाई है. वह नेपाल भागने की फिराक में था. बैरिया में मोबाइल ऑन होने के बाद विशेष पुलिस टीम ने असम पुलिस की सूचना पर उसे दबोच लिया. उसने अपना नाम रीतेश बता कर नेपाल जाने वाली एक बस में टिकट भी ले लिया था. उसे जिला पुलिस डिब्रूगढ़ पुलिस के हवाले करेगी. डिब्रूगढ़ पुलिस इस घोटाले में तार्किक बोरा और उसकी पत्नी सुमी बोरा को आरोपित की है. सुमी असमिया फिल्मों की अभिनेत्री, कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है.
दो दिन पहले ही हुआ था लुकआउट नोटिस जारी
असम पुलिस ने विवादास्पद असमिया अभिनेत्री-कोरियोग्राफर सुमी बोरा और उनके पति तारिक बोरा के खिलाफ दो दिन पहले ही लुकआउट नोटिस जारी किया था, जो करोड़ों रुपये के ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाले में गिरफ्तारी से बच रहे हैं. इससे पहले पुलिस को आशंका थी कि सुमी बोराह और उनके पति मेघालय जाकर छिप गए होंगे. हालांकि, पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घोटाले के सरगना बिशाल फुकन की गिरफ्तारी के तुरंत बाद यह जोड़ा नेपाल भागने की फिराक में है, जो अभिनेत्री से बहुत करीब से जुड़ा हुआ था.
Also Read: Bihar Land Survey : जमीन सर्वे के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे हो सकता है यह काम
असम पुलिस ने किया था जल्द गिरफ्तारी का दावा
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा था, “हम आरोपी सुमी बोराह और उसके पति को पकड़ने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चला रहे हैं. हमारी टीम अलग-अलग जगहों पर फैली हुई है और हमें पूरा भरोसा है कि उसे बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.” वैसे इस मामले में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी आश्वासन दिया था कि बोराह किसी भी समय पुलिस के घेरे में आ जाएगा. उन्होंने कहा था, “कुछ गिरफ्तारियाँ अपराध के तुरंत बाद होती हैं, लेकिन कुछ गिरफ्तारियों के लिए लंबे समय की आवश्यकता होती है और यह स्थिति पर निर्भर करता है. हालांकि, मैं सभी को आश्वस्त करता हूं कि कोई भी बहुत लंबे समय तक पुलिस की गिरफ़्तारी से बच नहीं सकता. पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.”