वार्ड के नेताओं पर नल-जल योजना की राशि में गबन का आरोप, पंचायत सचिव ने दर्ज कराई प्राथमिकी
ग्राम पंचायत राज महिषी वार्ड 7 में संचालित नल जल योजना में राशि गबन का मामला प्रकाश में आया है. मामले में पंचायत सचिव दिनेश्वर रजक द्वारा थाना में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसमें वार्ड सदस्य सह वार्ड प्रबंधन एवं क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष फुलिया देवी और वार्ड सचिव लालबहादुर झा को नामजद किया गया है. बीडीओ के पत्र के आलोक में यह प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
ग्राम पंचायत राज महिषी वार्ड 7 में संचालित नल जल योजना में राशि गबन का मामला प्रकाश में आया है. मामले में पंचायत सचिव दिनेश्वर रजक द्वारा थाना में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसमें वार्ड सदस्य सह वार्ड प्रबंधन एवं क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष फुलिया देवी और वार्ड सचिव लालबहादुर झा को नामजद किया गया है. बीडीओ के पत्र के आलोक में यह प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
प्राथमिकी में कहा गया है कि ग्राम पंचायत के खाते से हस्तांतरित राशि को विगत 23 सितंबर 2019 और 30 मार्च 2020 को दो चेक से 19 लाख 69 हजार 5 सौ रुपये वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के बैंक खाता में हस्तांतरित किया गया लेकिन, मौखिक रूप से बार-बार कहने के बावजूद नल-जल योजना का कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है. वार्ड सदस्या और वार्ड सचिव द्वारा सरकारी राशि का गबन कर लिया गया है.
थानाध्यक्ष केसी भारती ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इससे पूर्व ग्राम पंचायत देशरी करर्ख के मामले में पुलिस ने वार्ड सदस्य व सचिव को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
Posted by : Thakur Shaktilochan