Bihar News: मुजफ्फरपुर में दिल दहला देने वाली घटना, महिला की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिला में बरूराज थाना क्षेत्र के महमदा बुधना टोला निवासी गुरुचरण राम की पत्नी प्रमिला देवी को पीट-पीटकर अधमरा कर जहर खिला दिया गया, जिसकी इलाज के दौरान चकिया के एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी.

By Anshuman Parashar | November 12, 2024 10:16 PM
an image

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिला में बरूराज थाना क्षेत्र के महमदा बुधना टोला निवासी गुरुचरण राम की पत्नी प्रमिला देवी को पीट-पीटकर अधमरा कर जहर खिला दिया गया, जिसकी इलाज के दौरान चकिया के एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी. पुलिस ने मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए शव मोतिहारी भेजा.

पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा़ उसके बाद परिजन महिला को पीटने और जहर खिलाने के आरोपी राजेपुर ओपी क्षेत्र के बिशुनपुर गांव स्थित गोलू पासवान के घर पहुंच गये और आरोपी गोलू के दरवाजे पर ही शव जलाने को लेकर अड़ गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद शव जलाने के लिए श्मशान घाट भेजा गया़

मायके जाने की बात कहकर घर से निकली थी महिला

महिला के जेठ अवधेश दास ने बतया कि उसके भाई गुरु चरण की पत्नी प्रमिला देवी रविवार को मायके जाने की बात कहकर घर से निकली थी़ लेकिन वह मायके नहीं पहुंची. उसकी खोजबीन की जा रही थी. तभी सोमवार को चकिया के एक अस्पताल के प्रतिनिधि द्वारा फोन से सूचना दी गयी कि प्रमिला देवी का इलाज के दौरान निधन हो गया है. आप अस्पताल आइये. जब मंगलवार की सुबह अस्पताल पहुंचा तो पता चला कि राजेपुर ओपी क्षेत्र के विशुनपुर निवासी गोलू पासवान और उसकी मां ने इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया था. अस्पताल में गोलू पासवान का आधार कार्ड था, जिसे उसने भर्ती कराने के दौरान अस्पताल में जमा कराया था.

ये भी पढ़े: बज्जिका पेंटिंग से सजेगा बिहार का ये गांव, हर घर की दीवारें कहेंगी लोक संस्कृति की कहानी

आरोपी ने राशि देने के लिए प्रमिला देवी को बुलाया था

जेठ ने बताया कि आरोपी गोलू पासवान का उनके घर आना-जाना था. प्रमिला देवी से गोलू कुमार ने करीब सात समूहों से लोन उठाकर राशि भी ले ली थी. बाइक और ऑटो भी खरीदवाया था. महिला के ससुर याजेंद्र राम ने बताया कि गोलू पासवान ने ली गयी राशि देने के लिए प्रमिला देवी को सहमलवा विक्रम भगत के घर बुलाया था. फिर विक्रम भगत और गोलू पासवान ने अपने परिजनों के साथ मिलकर राशि गबन करने के लिए उसको पहले पीटा फिर जबरन जहर खिला दिया.

जब उसकी स्थिति बिगड़ी तो उसे अस्पताल में भर्ती कराकर भाग गया. उन्होंने गोलू पासवान और विक्रम भगत सहित दोनों के परिजनों पर साजिश के तहत प्रमिला देवी की हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने चकिया थाना में अपना बयान दर्ज कराकर कार्रवाई की गुहार लगायी है.

Exit mobile version