Bihar News: मोबाइल चोरी के आरोप में युवक की पिटाई, पत्नी की बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा निवासी अनिल कुमार शर्मा उर्फ अनिल कुमार (45) की मिलावटी पेय पदार्थ पीने से नहीं पीट- पीटकर हत्या की गयी है.
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा निवासी अनिल कुमार शर्मा उर्फ अनिल कुमार (45) की मिलावटी पेय पदार्थ पीने से नहीं पीट- पीटकर हत्या की गयी है. मामले को लेकर मृतक की पत्नी अंजली शर्मा के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें चार- पांच अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
मौके से साक्ष्य इकट्ठा किया गया
सोमवार की देर रात हुई इस घटना के बाद से पूरे गांव में तरह- तरह का चर्चा का बाजार गर्म था. इसके बाद सदर थाने की पुलिस टीम अलर्ट मोड में आ गयी. शेरपुर स्थित एल्युमिनियम फैक्ट्री के पीछे लीची गाछी जहां अनिल कुमार के साथ मारपीट की गयी थी वहां से लेकर मृतक के गांव भिखनपुरा तक मंगलवार को डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम पहुंच कर छानबीन किया. .
पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया
पुलिस की अब तक की जांच में घटनास्थल या फिर, दूसरी जगह मिलावटी पेय पदार्थ का सेवन करने को लेकर कुछ भी साक्ष्य नहीं मिला है. या फिर पूरे गांव में दूसरा कोई बीमार व्यक्ति भी नहीं सामने आया है. पुलिस अनिल शर्मा के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा.
मृतक के पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज
थाने में दर्ज प्राथमिकी में मृतक अनिल कुमार शर्मा की पत्नी अंजली शर्मा ने बताया है कि सोमवार की शाम पांच बजे उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. उसके द्वारा कहा गया कि आपके पति अनिल शर्मा को शेरपुर स्थित एल्युमिनियम फैक्ट्री के पीछे चार-पांच आदमी मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर मारपीट कर रहा है.
सर पर गहरी चोट
उनके चेहरा व घुटना पर चोट लगा हुआ है. वह वहां गिरे हुए हैं, उनका कपड़ा भीगा हुआ है. आप कपड़ा लेकर उनको इलाज कराने के लिए यहां पहुंचिए. उसके बाद वह जल्दबाजी में पति का कपड़ा लेकर ऑटो पकड़ कर मौके पर पहुंची. वहां देखा कि उसके पति घने जंगल के अंदर में बेहोश पड़े हुए थे. उनके सिर पर चोट के निशान थे. वह अपने पति का का कपड़ा बदली इस बीच उसके जेठ सुनील कुमार भी मौके पर पहुंच गए.
अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित किया
दोनों मिलकर उसके पति को इलाज के लिए गांव के ही एक डॉक्टर के पास ले गए. वहां, सुधार नहीं होने पर जूरन छपरा के एक निजी क्लिनिक ले गए. जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. अंजलि ने चार- पांच लोगों के द्वारा मोबाइल चोरी के आरोप में पीट- पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है.
पुलिस की डर से अंडरग्राउंड हुआ राकेश
शेरपुर स्थित एल्युमिनियम फैक्ट्री के पीछे गाछी में जहां मोबाइल चोरी के आरोप में अनिल शर्मा के साथ मारपीट किया गया था. वहां, मारपीट में राकेश कुमार का भी सिर फटा था. उसके शरीर के अन्य हिस्से पर भी चोट आयी थी. इसकी जानकारी उसकी मां सुनैना देवी ने दी थी. लेकिन, सोमवार देर रात जब उसके घर पर लोग पहुंचे इसके बाद वह गायब हो गया. मंगलवार को भी वह पुलिस के डर से सामने नहीं आया. उसके पकड़ाने के बाद स्पष्ट होगा कि अनिल के साथ मारपीट करने में कौन- कौन लोग शामिल थे.
मृतक की पत्नी ने दिया बयान
मोबाइल चोरी के आरोप को लेकर हुए मारपीट में जख्मी होने के बाद अनिल शर्मा की इलाज के दौरान मौत हुई है. किसी तरह के जहरीली या मिलावटी शराब के सेवन का मामला जांच में सामने नहीं आया है या फिर मृतक के गांव में किसी और व्यक्ति बीमार नहीं हुआ है, किसी की आंख की रौशनी नहीं गयी है. मृतक की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करके जांच की जा रही है.
ये भी देखे: बक्सर में भीषण हादसा, 50 बच्चे घायल