मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड की प्रथम उच्चतर माध्यमिक (12वीं) परीक्षा ( जून 2023) एवं द्वितीय उच्चतर माध्यमिक (12वीं )परीक्षा (दिसंबर 2023) 15 जून से प्रारंभ होकर 2 जुलाई तक दो पालियों में होगी. इसके लिए जिले में सात परीक्षा केंद्र बनाए गए है.पारदर्शी व कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसएसपी राकेश कुमार ने संयुक्त आदेश जारी कर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, ब्लूटूथ, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, पेजर, व्हाइटनर एवं इरेजर आदि लाने व उनके इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. प्रवेश द्वार पर ही परीक्षार्थियों की कड़ाई से फ्रिश्किंग करने तथा अनधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने का सख्त निर्देश है.
परीक्षा कक्ष में कोई भी परीक्षार्थी एवं वीक्षक मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएंगे. इसका दृढ़ता से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा केंद्र परिसर में परीक्षा अवधि में मीडिया कर्मियों का प्रवेश नहीं होगा. परीक्षा के सफल संचालन व मॉनीटरिंग के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये हैं. जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 062 1-2212377एवं 2216275 है. नियंत्रण कक्ष में अधिकारियों एवं कर्मियों की प्रति नियुक्ति की गयी है. एसडीओ और नगर डीएसपी इस अवसर पर विधि व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे.नियंत्रण कक्ष का नंबर
परीक्षा के संचालन व मॉनीटरिंग के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 062 1-2212377 व 2216275 है. नियंत्रण कक्ष में अधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. एसडीओ व नगर डीएसपी इस अवसर पर विधि व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे.परीक्षा केंद्र
तिरहुत एकेडमी अघोरिया बाजारमारवाड़ी हाई स्कूल
विद्या विहार हाई स्कूलमुखर्जी सेमिनरी हरी सभा चौक
द्वारिका नाथ हाई स्कूल,गोलाअवेदा हाई स्कूल, पक्की सराय,
आर के नथुनी भगत हाई स्कूल बैरिया चौकडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है