21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी में बिहार का आंगनबाड़ी केंद्र बना ठिकाना, छापेमारी के दौरान तहखाने में मिला विदेशी शराब का जखीरा

उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार की देर रात हत्था ओपी के मुतलुपुर गांव स्थित एक आंगनबाड़ी केंद्र में शराब होने की सूचना पर छापेमारी की. इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में बने तहखाने से विदेशी शराब की 62 कार्टन को जब्त कर लिया. सरकारी भवन से शराब मिलने की सूचना पर खलबली मच गयी. उत्पाद विभाग की टीम जांच कर अभियोग दर्ज करने की कवायद में जुटी हैं.

उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार की देर रात हत्था ओपी के मुतलुपुर गांव स्थित एक आंगनबाड़ी केंद्र में शराब होने की सूचना पर छापेमारी की. इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में बने तहखाने से विदेशी शराब की 62 कार्टन को जब्त कर लिया. सरकारी भवन से शराब मिलने की सूचना पर खलबली मच गयी. उत्पाद विभाग की टीम जांच कर अभियोग दर्ज करने की कवायद में जुटी हैं.

उत्पाद विभाग की टीम ने महिला पर्यवेक्षिका व सेविका से पूछताछ भी की है. उत्पाद अधीक्षक संजय राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि हत्था ओपी क्षेत्र के मुतलुपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी भवन में शराब बेचे जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद उत्पाद निरीक्षक अभिनव कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. टीम ने छापेमारी कर तहखाने में छिपायी गयी शराब को जब्त कर लिया.

उन्होंने बताया कि डीएम को भी इस मामले में एक रिपोर्ट बनाकर सौंपी जायेगी. महिला पर्यवेक्षिका व सेविका से भी फोन पर पूछताछ कर सत्यापन किया गया है. इसमें आंगनबाड़ी सेविका की मिली भगत सामने आयी है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: अरूणाचल की सियासी फेरबदल के बाद बिहार की राजनीति में उबाल, भाजपा MLC ने की नीतीश कुमार से गृह विभाग छोड़ने की मांग

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें