Bihar Politics: लालू प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज, विवादित पोस्ट करना पड़ा भारी, इस तारीख को है सुनवाई
Bihar Politics: तेजस्वी यादव के ट्वीट को शेयर करते हुए लालू यादव ने एक्स पर बिहार का मतलब बलात्कार बताया था. लालू यादव ने एक बार नहीं बल्कि 32 बार एक्स अकाउंट पर विवादित शब्द लिखा था.
Bihar Politics: मुजफ्फरपुर. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद एक बार फिर से मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर ‘बिहार=बलात्कार’ लिखना लालू प्रसाद को भारी पड़ सकता है. मुजफ्फरपुर की कोर्ट में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज कराया गया है. अधिवक्ता सुधीर ओझा ने लालू प्रसाद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले पर 24 अक्तूबर को सुनवाई होगी. लालू यादव पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने बिहार के साथ भद्दा मजाक किया और इससे बिहार की जनता की भावना आहत हुई है.
32 बार लिखा गया था विवादित शब्द
बिहार में दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं को लेकर बीते 28 सितंबर को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने डबल इंजन सरकार को घेरने की कोशिश की थी. तेजस्वी यादव ने एक्स पर दुष्कर्म की घटनाओं का जिक्र करते हुए सरकार से जवाब मांगा था. राजद प्रमुख लालू प्रसाद भी बेटे के साथ सरकार की घेराबंदी पर उतर गए थे. तेजस्वी यादव के ट्वीट को शेयर करते हुए लालू यादव ने एक्स पर बिहार का मतलब बलात्कार बताया था. लालू यादव ने एक बार नहीं बल्कि 32 बार एक्स अकाउंट पर ‘बिहार=बलात्कार’ लिखा था.
24 को होगी इस मामले में सुनवाई
लालू प्रसाद अब अपने उस पोस्ट को लेकर मुश्किलों में घिरते दिख रहे हैं. अधिवक्ता सुधीर ओझा ने लालू यादव के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर कराया है और अदालत से सख्त कार्रवाई की मांग की है. सुधीर कुमार ओझा ने आरोप लगाया है कि लालू यादव के सोशल मीडिया अकाउंट लालू यादव का पोस्ट एक बिहारी के साथ भद्दा मजाक है. काम लालू यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जो पोस्ट किया है, उससे बिहार के लोग आहत हुए हैं. कोर्ट ने सुधीर ओझा के परिवाद को स्वीकार कर लिया है और सुनवाई की तिथि भी मुकर्रर कर दी है. 24 अक्टूबर को कोर्ट मामले की सुनवाई करेगा.