Bihar Politics: सम्राट चौधरी और मंगल पांडे ने लालू यादव पर साधा निशाना, PK के अनशन को बताया नौटंकी

Bihar Politics: सुशील मोदी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर जमकर हमला बोला है. सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव डरे हुए हैं. उनकी यह सोच है कि वह अपने बेटे को स्थापित कर लेंगे, यह गलत है.

By Aniket Kumar | January 5, 2025 2:32 PM

Bihar Politics: सुशील मोदी की जयंती पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर मेमोरियल हॉल में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में सुशील कुमार मोदी के जीवन और उपलब्धियों को बखूबी दर्शाया गया है. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंगल पांडे सहित कई अन्य मंत्रियों ने इस प्रदर्शनी का निरीक्षण किया. इस मौके पर मंगल पांडे ने कहा कि सुशील कुमार मोदी का जीवन प्रेरणादायक है और बिहार में अंगदान की सोच को बढ़ावा देने का श्रेय भी उन्हें ही जाता है. 

चर्चा में बने रहने के लिए लालू देते हैं बयान

कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर हमला बोला. दरअसल, लालू यादव द्वारा नीतीश कुमार पर दिए गए बयान पर मंगल पांडे ने पलटवार करते हुए कहा कि लालू परिवार को खुद नहीं पता रहता कि सुबह बेटा क्या कहता है और शाम को पिता क्या. वे केवल टीवी पर चर्चा में बने रहने के लिए ऐसे बयान देते हैं. वहीं प्रशांत किशोर के अनशन पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि वह महंगी और आधुनिक सुविधाओं से लैस वैनिटी वैन लेकर अनशन कर रहे हैं. मंगल पांडे ने इसे “अनशन नौटंकी” करार दिया और कहा कि उनके 35 वर्षों के राजनीतिक अनुभव में ऐसा पहली बार देखा है. 

तेजस्वी यादव ने बिहार का नुकसान किया है

वहीं आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर मंगल पांडे ने कहा कि भले ही कोई भी नेता बने, बिहार की जनता ने राजद को पहचान लिया है. बिहार का नेतृत्व एनडीए को ही मिलेगा क्योंकि जनता ने देखा है कि तेजस्वी यादव ने मौका मिलने पर भी कुछ नहीं किया, बल्कि नुकसान ही पहुंचाया.

बिहार राजनीति से जुड़ी ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सम्राट चौधरी ने भी किया पलटवार

सुशील कुमार मोदी के जयंती समारोह में शामिल उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सुशील मोदी ने बिहार को आगे बढ़ाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया. लालू यादव द्वारा नीतीश कुमार को ऑफर दिये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लालू यादव डरे हुए हैं, जो डर गया वो मर गया और उनकी यह सोच है कि वह अपने बेटे को स्थापित कर लेंगे, यह गलत है. जनता तय करती है कि नेता कौन बनेगा.

ALSO READ: Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव आज मोतिहारी में करेंगे अहम बैठक, मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध

Next Article

Exit mobile version