बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच क्रिकेट लीग 2025 ऑक्शन समारोह
बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच क्रिकेट लीग 2025 ऑक्शन समारोह
बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच क्रिकेट लीग 2025 का एक रेस्टोरेंट में भव्य और रोमांचक ऑक्शन कार्यक्रम बड़ी धूमधाम और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ. ऑक्शन में बेतिया, भागलपुर, फारबिसगंज, चकिया, दरभंगा, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर की दो टीमों ने हिस्सा लिया. विभिन्न टीमों के मालिकों ने बड़ी उत्सुकता और रणनीतिक सोच के साथ खिलाड़ियों पर बोली लगाई गयी. कार्यक्रम में बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंधी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उनके साथ प्रांतीय कोषाध्यक्ष मोहित अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष (मुख्यालय) अमित खेमका, संयुक्त मंत्री आकाश कंदोई, सहायक मंत्री अनिल गोयनका, संयोजक खेल कूद पल्लव केसान, चेयरमैन खेल कूद राजीव टिबरेवाल मौजूद थे. इस आयोजन की मेजबानी मुजफ्फरपुर संस्कृति शाखा ने बड़े ही शानदार तरीके से की. मौके पर अध्यक्ष के रूप में श्रीमती सोनल अग्रवाल के साथ श्रीमति बिंदु माखरिया, श्रीमती सौरभी नाथानी, श्रीमती पूजा केजड़ीवाल मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है