Bihar: दिनदहाड़े की जा रही सफेद बालू की चोरी, बालू माफियाओं ने नदी के बीच बना डाला है रास्ता

बिहार मे अवैध बालू का खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा. बालू माफिया खुलेआम दिनदाहाड़े सफेद बालू की चोरी मे लगे हैं. खनन विभाग की टीम या पुलिस की टीम द्वारा धार मारने पर कई बार उनके ऊपर हीं हमला कर देते हैं. मुजफ्फरपुर मे तो नदी के बीच हीं इन बालू माफियाओं ने अवैध बालू खनन के लिए रास्ता बना डाला है.

By Ravi Ranjan | April 5, 2024 5:27 PM

Bihar: मुजफ्फरपुर में बालू माफिया बेखौफ हो चुके हैं. यहाँ दिनदहाड़े सफेद बालू की चोरी की जा रही है. बालू माफियाओं ने बागमती नदी के बीच से रास्ता बना डाला है और दिन के उजाले में भी बालू के अवैध खनन और चोरी को वे अंजाम दे रहे हैं. गर्मी मे सूख रही बागमती नदी के बीच मे रास्ता बनकार ये बालू माफिया अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं.चिंता का विषय तो यह है कि कई मामलों मे ऐसा देखने को मिल रहा है कि खनन विभाग की टीम या पुलिस टीम जब दबिश देने पहुँचती है तो बालू माफियाओं द्वारा उलटे उनके ऊपर हीं हमला कर दिया जा रहा है.

मुजफ्फरपुर के औराई मे गई खनन विभाग की टीम ने इस बात का खुलासा भी किया है कि नदी के बीच से बालू, मिट्टी और ईंट से रास्ता बनाने का काम किया जा रहा था. इस संदर्भ में टीम ने बीते गुरुवार को अवैध खनन मे संलग्न दो हाईवा को भी पकड़ा था. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि इस बात की जांच अभी की जा रही है. उन्होंने बताया कि तुरंत एक्शन लेते हुए फिलहाल नदी के बीच बनाए जा रहे रास्ते को कटवा दिया गया है.

Also Read:Bihar Road Accident: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा, एक युवक की मौके पर हीं मौत

Next Article

Exit mobile version