मुजफ्फरपुर.
तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में आयोजित 11वीं जूनियर नेशनल टारगेटबॉल चैंपियनशिप के बालक वर्ग में तामिलनाडु की टीम विजेता बनी. वहीं मेजबान बिहार की टीम उप विजेता व महाराष्ट्र की टीम तीसरे स्थान पर रही. बालिका वर्ग में भी तमिलनाडु की टीम विजेता बनी.दूसरे स्थान पर यूपी टीम रही. तृतीय स्थान पर मध्य प्रदेश की टीम रही. तृतीय मिक्स नेशनल टारगेटबॉल चैंपियनशिप में भी तमिलनाडु ने विजेता होने का गौरव प्राप्त किया. द्वितीय स्थान पर यूपी की टीम व तृतीय स्थान पर महाराष्ट्र की टीम रही.यह जानकारी देते हुए बिहार टारगेटबॉल संघ के सचिव दिलमोहन झा ने बताया कि शनिवार का मुख्य अतिथि उपनिदेशक सह क्रीड़ा कार्यपाल राजेंद्र कुमार, आयोजन चेयरमैन मनीष कुमार, स्कूल के निदेशक पंकज कुमार, आरके मधूप, आयोजन अध्यक्ष प्रो ओंकेश्वर, जनप्रतिनिधि अनीश शाही, स्कूल के प्राचार्य मनोज कंठ, पंकज कुमार, अमित कुमार, प्रो अजय, प्रो बीके यादव, रागिनी ठाकुर, अभिषेक अभिमन्यु ने उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. सभी रेफरी, सभी राज्य के सचिव को भी अतिथियों ने सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है