बिहार संपर्क क्रांति का पावर फेल, जंक्शन तीन घंटे देर से पहुंची

बिहार संपर्क क्रांति का पावर फेल, जंक्शन तीन घंटे देर से पहुंची

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 12:51 AM

-पूसा में रुक गयी ट्रेन, मालगाड़ी के इलेक्ट्रिक इंजन को काट कर जोड़ा गया मुजफ्फरपुर. समस्तीपुर से खुलने के बाद 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का पावर पूसा में फेल कर गया. गाड़ी आगे नहीं बढ़ने पर चालक ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी. आनन-फानन में समस्तीपुर मंडल से रेलवे की टीम मौके पर पहुंची. तत्काल स्टेशन से गुजर रही मालगाड़ी के पावर को सवारी गाड़ी में लगाने का फैसला लिया गया. वहीं मालगाड़ी का इलेक्ट्रिक इंजन काट कर बिहार संपर्क क्रांति में जोड़ा गया. जिसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई. इस बीच मुजफ्फरपुर जंक्शन पर करीब 3 घंटे यात्रियों को ट्रेन का इंतजार करना पड़ा. दूसरी ओर करीब दो घंटे तक खड़ी ट्रेन में गर्मी से यात्री परेशान हो गये. बिहार संपर्क क्रांति दरभंगा से खुल कर नयी दिल्ली जाती है. इस ट्रेन के मुजफ्फरपुर में पहुंचने का निर्धारित समय सुबह के 10.20 बजे है, जबकि यह ट्रेन पावर फेल होने के कारण दोपहर के 1.04 बजे पहुंची. वहीं समस्तीपुर जंक्शन से सुबह के 9.38 में खुलने के बाद ट्रेन का पावर फेल हो गया. —— क्लोन स्पेशल में गंदी तकिया, यात्रियों ने किया हंगामा मुजफ्फरपुर. दरभंगा से नयी दिल्ली जानेवाली 02569 क्लोन स्पेशल में गंदा तकिया मिलने पर यात्रियों ने नाराजगी जतायी. बुधवार को थ्री-ई श्रेणी के एम-5 बोगी में यात्रियों को गंदी तकिया दी जा रही थी. अव्यवस्था पर कई यात्री भड़क गये. बिपिन कुमार नाम के यात्री ने रेलवे के अधिकारियों को तकिया की तस्वीर भेज कर कड़ी आपत्ति जतायी. मामले में पहले रेलवे सेवा की ओर से समाधान की बात कही गयी. वहीं कुछ देर में ही समस्तीपुर डीआरएम की ओर से मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. यात्रियों के अनुसार शिकायत के बाद भी मामले का समाधान नहीं हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version