पेफी गेम्स के लिए बिहार राज्य फुटबॉल टीम का चयन संपन्न

पेफी गेम्स के लिए बिहार राज्य फुटबॉल टीम का चयन संपन्न

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 8:32 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर पेफी-बिहार चैप्टर व अरुणादित्य ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को स्थानीय ख़ुदीराम बोस स्टेडियम में बिहार राज्य फुटबॉल टीम के चयन हेतु चयन परीक्षण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें अंडर- 17 (अंडर- 17) आयु वर्ग अथवा वैसे बिहार के खिलाड़ियों के लिए था, जिनका जन्म 01-01-2007 के बाद हुआ है. पेफी सचिव कुमार आदित्य ने बताया कि ट्रायल में बिहार के 22 जिलों के कुल 76 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. चयनित टीम 22 जून से 28 जून तक वर्धमान विश्वविद्यालय पश्चिम बंगाल में आयोजित तृतीय राष्ट्रीय पेफी फुटबॉल अंडर-17 (बालक) प्रतियोगिता 2024 में भाग लेगी. उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार मनी ने कहा कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित होने वाले खिलाड़ियों को अगस्त 2024 में कोलकाता में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सकता है. चयनित खिलाड़ियों में आशीष रंजन, कमलेश कुमार, अनिरुद्ध कुमार सिंह, प्रिंस राज, रणवीर सिंह बग्गा, कुणाल कुमार, पप्पू कुमार, सक्षम कुमार, लक्की राज, अनुराग सिंह (सभी मुजफ्फरपुर), विपुल कुमार शर्मा (सारण), सौरभ कुमार, प्रियांशु कुमार (पटना), विजय शंकर, अजय कुमार (भागलपुर), साहिल कुमार, प्रिंस राज, प्रीतम राज (नालंदा), असहद फैसल, अभी आनंद, मो. अख्तर (समस्तीपुर), अनिकेत कुमार (बांका), वेदांश पाराशर (दरभंगा), सत्यम कुमार (वैशाली), सुमित कुमार (आरा), रौनक सिंह (पू. चंपारण), आर्यन कुमार (सीतामढ़ी), साहिल कुमार (शिवहर) के है. कोषाध्यक्ष कृष्णा ठाकुर ने बताया कि चयनित खिलाड़ी पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेगी और फिर उनमें से चयनित 18 सदस्यीय टीम बिहार का प्रतिनिधित्व तृतीय राष्ट्रीय पेफी फुटबॉल अंडर-17 (बालक) प्रतियोगिता में करेगी. कार्यक्रम का आगाज जिला फुटबॉल संघ के अधिकारी विनोद कुमार, पेफी सचिव कुमार आदित्य, संयुक्त सचिव हंस कुमार व अखिलेश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. निर्णायक मंडली में- डॉ. वीरेंद्र कुमार यादव, मो. नजीर हुसैन, सुरेश महतो, विकास कुमार सिंह, सुभाष शर्मा रहे. इस अवसर पर राजीव कुमार, कमल कुमार, अमर कुमार सहित अनेकों दर्शक, अभिभावक, प्रशिक्षक, प्रबंधक आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version