तेजस व अर्पिता ने जीता बिहार अंडर 13 शतरंज का खिताब
बिहार राज्य अंडर 13 शतरंज प्रतियोगिता सम्पन्न
मुजफ्फरपुर.
अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में कटिहार जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित बिहार राज्य अंडर-13 शतरंज प्रतियोगिता मुजफ्फरपुर के तेजस शांडिल्य ( बालक वर्ग) व भोजपुर की अर्पिता सिंह (बालिका वर्ग) ने जीत ली. अंतिम चक्र के मुकाबले में तेजस ने प्रत्यूष के साथ बाजी ड्रा खेलकर जबकि अर्पिता ने पूर्णिया की चारवी बैद को पराजित कर प्रतियोगिता अपने नाम की. बालक वर्ग में हुए कांटे के मुकाबले में अंतिम चक्र के बाद पांच खिलाड़ी छह अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर आये. इनके बीच टाई ब्रेक अंकों के आधार अंतिम परिणाम घोषित किये गये. बेहतर बुखोल्ज के आधार पर हुए निर्णय में मुजफ्फरपुर के तेजस शांडिल्य को विजेता जबकि दरभंगा के जयेश मिश्रा को उपविजेता घोषित किया गया. वहीं बालिका वर्ग में भी इस बार बिहार शतरंज की तस्वीर बदली हुई दिखी. एक समय तक पटना के दबदबा रहनेवाले इस खेल में इस बार बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में पटना के एक भी खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये चयनित नहीं हो सके. बालिका वर्ग में पांच रेटेड खिलाड़ियों की उपस्थिति के बीच भोजपुर की अनरेटेड खिलाड़ी अर्पिता सिंह ने साढ़े पांच अंको के साथ प्रतियोगिता जीत ली. बालिका वर्ग में हुए मुकाबले में शीर्ष बोर्ड पर खेलते हुए मुजफ्फरपुर की आद्या श्री ने किशनगंज की पलछिन जैन को जबकि दो नम्बर बोर्ड पर भोजपुर की अर्पिता ने पूर्णिया की चारवी बैद को परास्त कर साढ़े पांच अंक अर्जित किये. अर्पिता एवं आद्या के बीच बुखोल्ज अंकों के आधार पर हुए निर्णय में अर्पिता को विजेता जबकि आद्या को उपविजेता घोषित किया गया.अंतिम चक्र की समाप्ति के उपरांत सम्पन्न पुरस्कार वितरण सामारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि उषा अग्रवाल , शहर की प्रख्यात महिला चिकित्सक डॉ नूतन कुमारी , सम्मानित अतिथि शिप्रा सिंह , अखिल बिहार शतरंज संघ के संयुक्त सचिव सह मुख्य निर्णायक नंदकिशोर एवं कटिहार जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष डॉ शम्भुनाथ एवं आयोजन सचिव प्रत्युष कुमार ने विजेता खिलाडियों को ट्रॉफी एव प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया .प्रतियोगिता में प्रथम दस स्थानों पर आनेवाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है :बालक वर्ग1 तेजस शांडिल्य, मुजफ्फरपुर-6 अंक2 जयेश मिश्र,दरभंगा 6 अंक3 प्रत्यूष कुमार,पटना 6 अंक4 अव्यय शर्मा पटना 6 अंक5 यथार्थ नाथानी, मुजफ्फरपुर 6 अंक
6 एकांश कुमार भारद्वाज,पटना 5.5 अंक7 युवान रमण, मुजफ्फरपुर 5.5 अंक8 अर्थ भारद्वाज, बेगुसराय 5.5 अंक9 देव राज मुजफ्फरपुर 5 अंक
10 रूद्र वीर सिंह, खगड़िया 5 अंकबालिका वर्ग1 अर्पिता सिंह, भोजपुर 5.5 अंक2 आद्या श्री, मुजफ्फरपुर 5.5 अंक
3 अभिश्री दीपू, पटना 5 अंक4 शालिनी श्रीवास्तव,पटना 4.5 अंक5 नव्या गोयनका, मुजफ्फरपुर 4.5 अंक6 अंकिता राज , पटना 4 अंक
7 आर्या सिन्हा, बेगूसराय 4 अंक8 धान्वी कर्मकार, किशनगंज 4 अंक9 विष्णु प्रिया झा,कटिहार4 अंक10 पलछिन जैन , किशनगंज 4 अंक
-अखिल बिहार राज्य शतरंज संघडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है