बिहार STF ने मोस्ट वांटेड राजा सिंह को किया गिरफ्तार, कई मामलों में चल रहा था फरार

मधुबन में माइक्रो फाइनेंस कंपनी से वर्ष 2021 में हुई 10.95 लाख रुपये की लूट में वांटेड राजा सिंह को एसटीएफ ने उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह बिहार से भागने के लिए ट्रेन पकड़ने मुजफ्फरपुर जंक्शन आया था. राजा सिंह इन लूटकाण्ड के अलावा कई अन्य मामलों में भी वांटेड था.

By Anand Shekhar | July 8, 2024 9:27 PM

Bihar News: बिहार एसटीएफ की टीम ने मुजफ्फरपुर जंक्शन परिसर से 50 हजार के इनामी कुख्यात राजा सिंह उर्फ बाबू साहब उर्फ राहुल कुमार को सोमवार को दबोच लिया. वह औराई थाना क्षेत्र के महरौली गांव का रहने वाला है. मुजफ्फरपुर , मोतिहारी व बिहार एसटीएफ की दबिश के बाद वह बिहार से बाहर भागने की प्लानिंग को लेकर जंक्शन पहुंचा था. पकड़ाये अपराधी से पूछताछ करने के बाद बिहार एसटीएफ की टीम ने उसको पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाने की पुलिस को सौंप दिया है.

10.95 लाख लूट कांड में चल रहा था फरार

अपराधी राजा सिंह मधुबन थाना क्षेत्र के तेतरिया रोड स्थित एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी से 4 मार्च 2021 को 10.95 लाख लूट कांड में फरार चल रहा था. मधुबन थाने की पुलिस अब राजा सिंह से उसके गिरोह के शातिरों के बारे में विस्तृत पूछताछ कर रही है. उसकी निशानदेही पर घटना में शामिल अन्य फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.

राजा की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बनी थी चुनौती

चार मार्च 2021 को मधुबन थाना क्षेत्र के तेतरिया रोड स्थित एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी से 10.95 लाख रुपये की लूट की वारदात को दिया था. मामले में बैंक मैनेजर कमलेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मोतिहारी थाने की पुलिस ने घटना के तुरंत बाद औराई थाना क्षेत्र के एक गांव में छापेमारी कर घटना में शामिल एक बदमाश सचिन कुमार सिंह उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया था. मास्टरमाइंड राजा की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बन चुकी थी.

Also Read : गोपालगंज में अंग्रेजों का बनाया पुल हुआ जर्जर, हादसे को दे रहा न्योता, डर-डर कर पार कर रहे ग्रामीण

कई मामलों में चल रहा था फरार

पुलिस रिकार्ड के अनुसार राजा पर मुजफ्फरपुर, शिवहर व पूर्वी चम्पारण जिले में लूट, छिनतई, गोलीबारी, अपहरण समेत कई आपराधिक मामला दर्ज है. अब जिला पुलिस राजा सिंह के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले जिसमें वह फरार चल रहा था उसको पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

Next Article

Exit mobile version