बिहार टारगेट बॉल टीम का ट्रायल 12 को
बिहार टारगेट बॉल टीम का ट्रायल 12 को
मुजफ्फरपुर.
12 से 16 जून को अलवर, राजस्थान में सीनियर नेशनल टारगेटबॉल चैंपियनशिप और नेशनल फेडरेशन कप का आयोजन किया जायेगा. इसमें भाग लेने वाली टीम के गठन के लिए ट्रायल 12 मई को होगा. ट्रायल जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल में शाम 3 बजे से होगा. बिहार टारगेटबॉल संघ के महासचिव दिलमोहन झा ने बताया कि बिहार के विभिन्न जिलाें के खिलाड़ी सेलेक्शन ट्रायल में भाग लेंगे. इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा. ये बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. चयन प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल के निदेशक पंकज कुमार करेंगे. सभी खिलाड़ियों को आधार कार्ड व रंगीन फोटो साथ लाना अनिवार्य है.स्विमिंग प्रतियोगिता का ट्रायल 22 तक
मुजफ्फरपुर.
राज्य सब जूनियर व जूनियर स्विमिंग प्रतियोगिता का आयोजन डीपीएस स्कूल, दानापुर पटना में 25 व 26 मई को होगा. जिसमें भाग लेने के लिए जिले से इच्छुक तैराकों (बालक/बालिका) का पंजीयन व ट्रायल अखाड़ाघाट रोड स्थित स्विम्फीट स्विमिंग अकादमी में 22 मई तक किया जायेगा. इसके संयोजक आभास कुमार होंगे. जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद व सचिव कुंदन राज ने बताया कि शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के तैराकों से अपील की गयी है वह इस प्रतियोगिता में भाग लें. तैराकों के लिए यह बहुत ही सुनहरा अवसर है, जिसमें वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं.इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल में शतरंज स्पर्धा आज से
मुजफ्फरपुर
. जिला शतरंज संघ की ओर से 11 व 12 मई को जिलास्तरीय इन्द्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल जिला अंडर-17 व 19, ओपेन व बालिका वर्ग शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन होगा. मिठनपुरा स्थित इन्द्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में प्रतियोगिता होगी. इसके विजेता आगामी राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में मुजफ्फरपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. उन्हें ट्राॅफी, मेडल, प्रमाणपत्र के साथ राज्यस्तरीय चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए खर्च और जर्सी दी जायेगी. आयोजन को लेकर संस्थान के निदेशक प्रमुख सुमन कुमार को आयोजन अध्यक्ष, प्राचार्य सुरथ कुमार दूबे को आयोजन सचिव के साथ खेल अनुदेशक, अब्दुल रहमान, आभास कुमार, राघवेंद्र कुमार व अभिजीत कुमार को आयोजन सदस्य बनाया गया है. यह जानकारी संघ के सचिव राजीव कुमार रंजन ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है