Bihar Teacher News: गणतंत्र दिवस के मौके पर जहां देशभर में धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किए गए, वहीं बिहार से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसने राज्य की पूर्ण शराबबंदी की हकीकत को उजागर कर दिया. यह मामला मुजफ्फरपुर जिले के रामपुर हरि थाना क्षेत्र मीनापुर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय धर्मपुर पूर्वी का है. जहां
शराब के नशे में हेडमास्टर ने किया झंडा फहराने का प्रयास
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्कूल के हेडमास्टर संजय कुमार सिंह शराब के नशे में धुत होकर झंडा फहराने के लिए पहुंचे थे. उनका नशा इस हद तक था कि वे झंडा फहराते वक्त ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. उनकी यह हालत देखकर स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
ये भी पढ़े: कटिहार के सीनियर डिप्टी कलेक्टर हुए निलंबित, विभाग ने इस वजह से की कार्रवाई
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हेडमास्टर को स्कूल से गिरफ्तार कर लिया. उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई. यह घटना न केवल शराबबंदी की स्थिति पर सवाल उठाती है, बल्कि यह सरकारी कर्मचारियों की जिम्मेदारी और कर्तव्य के प्रति लापरवाही को भी दर्शाती है.