प्रारंभिक शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन इस बार पंचायत नहीं, बल्कि प्रखंडों में जमा होंगे. शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना मो जमालुद्दीन ने इसके लिए बीईओ और बीडीओ को निर्देश भेजा है. उन्होंने कहा कि सभी जहां आवेदन लिये जायेंगे वहां रैम्प की व्यवस्था की जायेगी इसका भी निर्देश भेज दिया गया है.
डीपीओ ने बताया कि जिले में दिव्यांगों की सीट 168 है, इसकी सूची सोमवार को एनआईसी पर अपलोड कर दी जायेगी. डीपीओ ने कहा कि प्रखंडों में जमा आवेदन जमा हो जायेंगे उसके बाद प्रखंड मुख्यालय से उसे पंचायतों के नियोजन इकाई में भेजा जायेगा. डीपीओ स्थापना मो जमालुद्दीन ने बताया कि दिव्यांग अभ्यर्थी डाक से भी अपने आवेदन प्रखंडों में भेज सकेंगे. डाक के अलावा वह हाथों हाथ जाकर भी अपने आवेदन जमा कर सकते हैं.
शिक्षक नियेाजन में जिन दिव्यांगों ने पहले आवेदन दिया था वह दोबारा आवेदन नहीं दे सकते हैं. शिक्षा विभाग के निर्देश में कहा गया है कि दोबारा आवेदन करने वालों पर विचार नहीं किया जायेगा. इसके अलावा दिव्यांगों के लिए तय चार प्रतिशत रिक्त पद के अलावा दूसरे कोटि या श्रेणी के रिक्त पद पर विचार नहीं किया जायेगा.
Also Read: पटना एम्स में अब तक 23 बच्चों पर हो चुका कोरोना वैक्सीन का ट्रायल, माता-पिता की मौजूदगी में टीका ले रहे बच्चे
जिला शिक्षा अधिकारी अब्दुस सलाम अंसारी ने शनिवार को सभी बीईओ को पत्र लिखकर टीइटी परीक्षा फल 2011 की मूल सीडी मांगी है. यह सीडी शिक्षकों की निगरानी जांच के लिए मांगी गयी है. डीइओ ने कहा है कि बीइओ के हस्ताक्षर युक्त सीडी नहीं देने से जांच प्रभावित हो रही है, इसलिए 24 घंटे के अंदर सीडी जमा कर दें.
शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना मो जमालुद्दीन ने शनिवार को कहा कि शिक्षकों की निगरानी जांच के लिए निगरानी से 5630 शिक्षकों के फोल्डर मांगे गये हैं. इन फोल्डर के आने के बाद बाकी बचे शिक्षकों की सूची अपलोड की जायेगी. उन्होंने बताया कि एक से दो दिन में निगरानी से सभी फोल्डर आने की उम्मीद है.