कराटे में बिहार टीम को तीन पदक

8वीं विद्यालय खेल अंडर-19 कराटे प्रतियोगिता, डेली कॉलेज इंदौर, मध्य प्रदेश में 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक हुई. इसमें बिहार के तीन खिलाड़ियों ने पदक जीते.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 7:35 PM

मुजफ्फरपुर. 68वीं विद्यालय खेल अंडर-19 कराटे प्रतियोगिता, डेली कॉलेज इंदौर, मध्य प्रदेश में 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक हुई. इसमें बिहार के तीन खिलाड़ियों ने पदक जीते. इसमें दो स्वर्ण पदक व एक रजत पदक शामिल है. सौम्या शाश्वत ने 60 किग्रा व कुमार देव प्रकाश ने 82 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीते. सृष्टि ने 68 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीती. यह जानकारी बिहार हेड कोच व दल प्रबंधक राम सिंह यादव ने दी. उन्होंने बताया कि केआइओ के अध्यक्ष हंसी भरत शर्मा, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण महानिदेशक रविंद्रन शंकरन, आनंदी, नरेंद्र, शिव प्रकाश, ओम प्रकाश सहित सभी जिला के खेल पदाधिकारी, प्रीति, राखी, सुमित के समर्थन व सहयोग से खिलाड़ी दूसरे राज्य में जाकर मेडल जीत रहे है. स्टेट कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष अभय कुमार, महासचिव कराटे पंकज कांबली व कोषाध्यक्ष सूरज कुमार के कुशल नेतृत्व ने टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया. बालकों के कोच अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी आकाश कुमार व बालिकाओं की कोच राष्ट्रीय खिलाड़ी उन्नति राज ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version