पेफी गेम्स कराटे के लिए बिहार टीम का हुआ चयन

पेफी गेम्स कराटे के लिए बिहार टीम का हुआ चयन

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 8:07 PM

मुजफ्फरपुर.

फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया – बिहार चैप्टर व अरुणादित्य ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में तृतीय पेफी गेम्स अंतर्गत द्वितीय राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप 2024 के लिए बिहार राज्य कराटे टीम का चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. रविवार को किलकारी मुजफ्फरपुर के खेल परिसर में आयोजित प्रतियोगिता की शुरुआत आगत अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मुख्य अतिथि के रूप में मनीष कुमार (संयुक्त सचिव, फिजिकल कॉलेज), विशिष्ट अतिथि के रूप में पूनम कुमारी, स्नेहा रानी, सौरभ शिशिर रहे. मुख्य अतिथि ने इस तरह के प्रतियोगिता को खेल व खिलाड़ी के लिए एनर्जी बूस्टर बताया. पेफी बिहार चैप्टर के सचिव कुमार आदित्य ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर 17 व 18 दिसंबर को कराटे की प्रतियोगिता नोएडा दिल्ली एनसीआर में आयोजित कि जाएगी, जिसमें चयनित खिलाड़ी बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. प्रतियोगिता तीनो प्रारूप में खेले जाएंगे सेमी (नान) कॉन्टेक्ट कराटे, फूल बॉडी कॉन्टेक्ट कराटे, ट्रडिशनल कराटे, जिसके अंतर्गत व्यक्तिगत काता, व्यक्तिगत कुमिते, टीम काता, टीम कुमिते स्पर्धाओं में अपना योगदान देंगे. चयन समिति में कुंदन राज, मनीष कुमार, अरुणिमा कुमारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन अरुणिमा कुमारी ने किया. सहायक की भूमिका में किलकारी के खेल प्रशिक्षक विकास कुमार व राजीव कुमार उपस्थित रहे. चयनित खिलाड़ी के परिणाम कुमिते (फाइट)बालक अंडर -14 : शुभम कुमार, वैभव कुमार, रियाज़, अंडर -17 में : विक्रम झा, कार्तिक कुमार, अंडर 19 में आमिर अली, बालिका अंडर 14 में आयुसी, आद्या सिंह, अर्पिता फूलदेव, अनन्या गुप्ता, दिशा कुमारी, कृतिका कुमारी, कोमल कुमारी, संजना कुमारी, 50 में- सुहानी श्री, स्वजीता शंकर, अंडर 17 में रुखसाना खातून, पूनम कुमारी, स्नेहल श्री, डॉली नारायण सोनी, संध्या चतुर्वेदी, पल्लवी ठाकुर.

काता स्पर्धा बालिका अंडर -14 : में डॉली नारायण सोनी प्रथम, द्वितीय सुहानी श्री, बालिका अंडर -17 : प्रथम रुखसाना खातून, द्वितीय पल्लवी ठाकुर,बालक अंडर -14 : प्रथम अमितेश राज, द्वितीय यश, बालक अंडर -17 : प्रथम विक्रम झा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version