Loading election data...

Bihar: एआइसीटीइ से इन कॉलेजों कोमिली हरी झंडी, वोकेशनल में अनुमति मिलना बाकी

Bihar: मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के 21 कॉलेजों में इस सत्र से बीबीए व बीसीए कोर्स संचालित होगा. एआइसीटीइ की ओर से इन कॉलेजों को प्रोविजनल अनुमोदन मिल गया है.

By Ashish Jha | May 3, 2024 7:00 AM

Bihar: मुजफ्फरपुर. बीबीए और बीसीए कोर्स को लेकर अच्छी खबर है. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के 21 कॉलेजों में इस सत्र से बीबीए व बीसीए कोर्स संचालित होगा. एआइसीटीइ की ओर से इन कॉलेजों को प्रोविजनल अनुमोदन जारी कर दिया गया है. हालांकि अब वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिये सरकार की अनुमति मिलना बाकी है. इस कोर्स को लेकर बिहार विश्वविद्यालय की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. जिसके तहत बीबीए व बीसीए सहित सभी वोकेशनल कोर्स की नामांकन प्रक्रिया एक साथ ही शुरू करने की कवायद चल रही है. बता दें कि 23 कॉलेजों में बीबीए व बीसीए कोर्स संचालित होते थे, जिसमें 2 कॉलेजों में बंद हो गये है. इस सत्र से बीबीए व बीसीए कोर्स के लिए एआइसीटीइ की ओर से अप्रूवल अनिवार्य कर दिया गया. जिसके बाद सभी कॉलेजों को आवेदन करना था. डाटा के तहत पिछले सप्ताह एआइसीटीइ ने प्रोविजनल अप्रूवल शर्तों के साथ जारी कर दी. वहीं सीसीडीसी कार्यालय ने सभी कॉलेजों को प्रोविजनल सर्टिफिकेट एआइसीटीइ के पोर्टल से अपलोड कर, 30 अप्रैल तक जमा करने को कहा था. जिसमें चार कॉलेजों ने गुरुवार को सर्टिफिकेट उपलब्ध कराया, जबकि बाकी कॉलेज निर्धारित समय से पहले जमा कर चुके थे.

दो दर्जन वोकेशनल कोर्स भी होंगे संचालित

कॉलेजों में बीबीए व बीसीए के साथ ही करीब दो दर्जन वोकेशनल कोर्स संचालित होते हैं. सभी के लिये एक साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. कई कॉलेजों में सरकार से सीट तय नहीं होने के कारण पिछले सत्र में नामांकन पर रोक लगा दी गयी थी. मामले में उच्च शिक्षा निदेशालय की बोर से खुद ही कॉलेजों से संबंधित कागजात की मांग कर जांच की गयी थी. लेकिन विलंब होने पर विश्वविद्यालय को केवल एक सत्र का नामांकन अपने स्तर से लेने का निर्देश दिया गया था. अब इस सत्र में निदेशालय किस तरह नामांकन प्रक्रिया पूरी कराने की तैयारी में है, इसको लेकर अभी तक कोई निर्देश नहीं जारी हुआ है. वहीं विश्वविद्यालय की ओर से अब वोकेशनल कोर्स में नामांकन को लेकर सरकार की अनुमति का इंतजार है.

Next Article

Exit mobile version